ETV Bharat / sports

County cricket: कप्तान पुजारा ने पहले ही मैच में लगाया दोहरा शतक - कप्तान

पुजारा ने दोहरा शतक मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया है. इस दोहरा शतक से उनकी टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

cricket news  County cricket  cheteshwar pujara  captain  Sussex  चेतेश्वर पुजारा  काउंटी क्रिकेट  ससेक्स  कप्तान  दोहरा शतक
cheteshwar pujara
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:10 AM IST

मुंबई: चेतेश्वर पुजारा बहुत ही शानदार फार्म में हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगा दिया, यह दोहरा शतक उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया है. इस दोहरा शतक से उनकी टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पुजारा ने सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना करके 231 रन बनाए जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. यह उनका इस सत्र में ससेक्स के लिए तीसरा दोहरा शतक है.

  • Our highest-ever score at Lord's and Pujara hits another double century. 🌟

    Read all about day two against Middlesex. 📝 ⬇ #GOSBTS

    — Sussex Cricket (@SussexCCC) July 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किए. पुजारा ससेक्स की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उनकी शानदार पारी से ससेक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास: चेतेश्वर पुजारा लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ससेक्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पुजारा ने इससे पहले डरहम के खिलाफ 203 और डर्बीशर के खिलाफ 201 रन बनाए थे. पुजारा ने ससेक्स के लिए 10 पारियों में 124.62 के औसत से 997 रन बनाए हैं. यही नहीं वह ससेक्स के लिए पिछले 118 सालों में एक सत्र में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप, यूएई समेत इन देशों को मिल सकती है मेजबानी

पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई थी: टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की. मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 29 ओवरों में 70 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

मुंबई: चेतेश्वर पुजारा बहुत ही शानदार फार्म में हैं. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगा दिया, यह दोहरा शतक उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया है. इस दोहरा शतक से उनकी टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पुजारा ने सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी में 403 गेंदों का सामना करके 231 रन बनाए जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. यह उनका इस सत्र में ससेक्स के लिए तीसरा दोहरा शतक है.

  • Our highest-ever score at Lord's and Pujara hits another double century. 🌟

    Read all about day two against Middlesex. 📝 ⬇ #GOSBTS

    — Sussex Cricket (@SussexCCC) July 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे किए. पुजारा ससेक्स की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उनकी शानदार पारी से ससेक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे डिवीजन दो काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास: चेतेश्वर पुजारा लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ससेक्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पुजारा ने इससे पहले डरहम के खिलाफ 203 और डर्बीशर के खिलाफ 201 रन बनाए थे. पुजारा ने ससेक्स के लिए 10 पारियों में 124.62 के औसत से 997 रन बनाए हैं. यही नहीं वह ससेक्स के लिए पिछले 118 सालों में एक सत्र में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप, यूएई समेत इन देशों को मिल सकती है मेजबानी

पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई थी: टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की. मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 29 ओवरों में 70 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.