ETV Bharat / sports

'Mumbai Indians के लिए Pandya के खेलने को लेकर कोई डेडलाइन तय नहीं' - IPL 2021

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, हार्दिक पांड्या के वापसी करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. पांड्या ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद से कोई मैच नहीं खेला है.

मुंबई इंडियंस  गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड  हार्दिक पांड्या  आईपीएल 2021  खेल समाचार  Mumbai Indians  Hardik Pandya  IPL 2021
मुंबई इंडियंस
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:18 PM IST

दुबई: कोलकाता नाइड राइडर्स से हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान से फिसल कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. फिलहाल, मुंबई के आठ अंक हैं. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बॉन्ड ने कहा, हार्दिक अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के काफी करीब हैं.

कोच बॉन्ड ने कहा, हम अपने टीम और भारतीय टीम की जरूरतों के बीच का संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है, हार्दिक अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: नटराजन की जगह उमरान विकल्प के तौर पर सनराइजर्स से जुड़े

साल 2020 में पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को भारत और उनके फ्रैंचाइजी ने काफी सावधानी के साथ संभाला है. उन्होंने अमूमन गेंदबाजी भी काफी कम की है. फिर भी विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विश्वास जताया था कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आवश्यतानुसार अपने चार ओवर डालने की क्षमता रखते हैं.

जब बॉन्ड से पूछा गया कि क्या हार्दिक को न खिलाने के पीछे बोर्ड की कोई हिदायत थी. उन्होंने कहा, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. बतौर टीम हम भी अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहते हैं. खिलाड़ी खुद भी खेलने के लिए बेचैन हैं, लेकिन हमें संतुलन बनाए रखना है.

यह भी पढ़ें: IPL में कहर ढा रहा KKR का खिलाड़ी, 'दादा' के लिए कहा- थैंकफुल हूं

हार्दिक ने जुलाई में श्रीलंका में सफेद गेंद सीरीज के बाद कोई क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए पिछले दो संस्करणों के विजेता मुंबई को उनकी जरूरत पड़ सकती है.

बॉन्ड ने कहा, हम अगर उन्हें जल्दी वापस टीम में बुलाएं और वह फिर से चोटग्रस्त हो जाएं तो टूनार्मेंट जीतने के हमारे आसार कम हो जाएंगे. हम अगर ध्यान से उन्हें सही क्यू व़क्त पर उतारें तो वह टूनार्मेंट के अंतिम पड़ाव में प्रभाव डालते हुए हमें खिताब जितवाने में मदद कर सकते हैं.

दुबई: कोलकाता नाइड राइडर्स से हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान से फिसल कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. फिलहाल, मुंबई के आठ अंक हैं. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बॉन्ड ने कहा, हार्दिक अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के काफी करीब हैं.

कोच बॉन्ड ने कहा, हम अपने टीम और भारतीय टीम की जरूरतों के बीच का संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है, हार्दिक अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: नटराजन की जगह उमरान विकल्प के तौर पर सनराइजर्स से जुड़े

साल 2020 में पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को भारत और उनके फ्रैंचाइजी ने काफी सावधानी के साथ संभाला है. उन्होंने अमूमन गेंदबाजी भी काफी कम की है. फिर भी विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विश्वास जताया था कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आवश्यतानुसार अपने चार ओवर डालने की क्षमता रखते हैं.

जब बॉन्ड से पूछा गया कि क्या हार्दिक को न खिलाने के पीछे बोर्ड की कोई हिदायत थी. उन्होंने कहा, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. बतौर टीम हम भी अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहते हैं. खिलाड़ी खुद भी खेलने के लिए बेचैन हैं, लेकिन हमें संतुलन बनाए रखना है.

यह भी पढ़ें: IPL में कहर ढा रहा KKR का खिलाड़ी, 'दादा' के लिए कहा- थैंकफुल हूं

हार्दिक ने जुलाई में श्रीलंका में सफेद गेंद सीरीज के बाद कोई क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. प्लेऑफ में स्थान बनाने के लिए पिछले दो संस्करणों के विजेता मुंबई को उनकी जरूरत पड़ सकती है.

बॉन्ड ने कहा, हम अगर उन्हें जल्दी वापस टीम में बुलाएं और वह फिर से चोटग्रस्त हो जाएं तो टूनार्मेंट जीतने के हमारे आसार कम हो जाएंगे. हम अगर ध्यान से उन्हें सही क्यू व़क्त पर उतारें तो वह टूनार्मेंट के अंतिम पड़ाव में प्रभाव डालते हुए हमें खिताब जितवाने में मदद कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.