दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की. इसे लेकर न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा, उनके खिलाड़ियों को पता था कि उन्हें सुपरस्टार्स से भरी भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने इस बात की खुशी जताई है कि उनके खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का पूरी तरह सफाया कर दिया.
टी-20 वर्ल्ड कप के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट (3/20) और ईश सोढ़ी (2/17) ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिस वजह से न्यूजीलैंड भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें: भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रहीं, फिर भी आस...
न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी के कारण भारत 20 ओवरों में 110/7 ही बना पाया, जिसे कीवियों ने 33 गेंद रहते मैच को आसानी से जीत लिया. इस दौरान, भारत के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया.
यह भी पढ़ें: भारत सेमीफाइनल की डगर में बना रहेगा, वह भी तब जब...
गैरी स्टीड ने कहा, जब आप भारत जैसी बड़ी टीम के साथ खेलते हैं, तो आपको गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करनी पड़ती है, जिससे उन पर दबाव डाला जा सके. इससे आपको मैच में आगे होने की बढ़त मिल जाती है. वैसे ही पहली पारी में हमारे गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की, जिससे हमें फायदा हुआ.