नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को होने जा रहा है. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए दोनों टीमों ने खूब तैयारी की है. पहले टेस्ट को लेकर यहां फैंस में जबरदस्त क्रेज को देखने को मिला है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि नागपुर स्टेडियम में अब तक करीब 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. मैच देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लगने वाली है. यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. दोनों टीमें मैच जीतने के लिए मैदान पर अपना पूरा जोर लगाएंगी.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच आज 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. पहले टेस्ट में दोनों टीमों का प्रयास रहेगा कि यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना सकें. टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना ही मैदान पर उतरने वाली है. इससे भारतीय टीम को पंत की खमी तो खलेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो तेज गेंदबाज जोश हेडलवुड और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे. इसके साथ ही ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का भी ऑस्ट्रेलिया टीम में खेलना अभी तय नहीं हुआ है.
नागपुर टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 'सिलेक्शन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, जो कि टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमें केवल प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करना होगा. इससे पहले भी हम ऐसा ही करते थे और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.' रोहित शर्मा ने मैच से पहले खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि हम पिच के आधार पर चयन करते हैं. जैसी पिच हो उसके हिसाब से जिसकी जरूरत हो उसे टीम में शामिल करेंगे.
पढ़ें- IND V/S AUS Nagpur Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में भिड़ने को तैयार, पढ़ें मैच प्रीव्यू