ETV Bharat / sports

Jaydev Unadkat:  आखिर BCCI जयदेव उनादकट पर क्यों कर रही है इतना फोकस, जानिए इनका प्रोफाइल - BCCI releases Jaydev Unadkat from 2nd Test

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है. उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए फिर से सौराष्ट्र टीम की जिम्मेदारी दी गई है. सौराष्ट्र की टीम रणजी के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में सौराष्ट्र का मुकाबला बंगाल से होना है.

BCCI releases Jaydev Unadkat
बीसीसीआई ने जयदेव उनादकट को किया रिलीज
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 4:45 PM IST

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच बीसीसीआई से खबर आई है कि भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. जयदेव को सीरीज के दो टेस्ट के लिए चुना गया था. दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में उनका नाम भी शामिल था. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनका नाम शामिल नहीं था.

बीसीसीआई के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सहमति के बाद जयदेव को रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की तरफ से खेलने के लिए रिलीज करने का फैसला लिया गया है. तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की टीम के कप्तान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाम आने के बाद जयदेव ने रणजी टीम छोड़ दी थी. लेकिन अब सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में बीसीसीआई ने फिर रणजी फाइनल के लिए सौराष्ट्र टीम में जयदेव को शामिल किया है. 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में सौराष्ट्र का मुकाबला बंगाल के साथ होना है.

कौन हैं जयदेव उनादकट
गुजरात के पोरबंदर के 31 साल के तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट ने साल 2010 में 20 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 12 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में उन्होंने अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेला. वनडे मैच की बात की जाए तो उन्होंने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि लास्ट मैच उन्होंने 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 जुन 2016 को टी20 में डेब्यू किया. जबकि टी20 का लास्ट मैच 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

वहीं, भारत के तरफ से खेले दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच में उन्होंने 3.29 इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए हैं. वहीं, 7 वनडे मैच में 4.01 इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं. जबकि 10 टी20 मैच में 8.68 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास मैच रिकॉर्ड की बात की जाए तो 100 मैचों में उन्होंने 373 विकेट 2.94 इकॉनमी रेट से लिए हैं. जबकि लिस्ट A मैचों की बात की जाए तो 116 मैचों में 168 विकेट 4.76 इकॉनमी रेट से विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 को 170 मैचों में 210 विकेट 7.95 इकॉनमी रेट के हिसाब से झटके हैं.

वहीं, हाल ही में उन्होंने राजकोट में दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 2023 की शुरुआत हैट्रिक लेकर की थी. उन्होंने अपने और मैच के पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर दिल्ली टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था. उनके नाम रणजी ट्रॉफी में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है, जो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है. वहीं, उनादकट के नाम प्रथम श्रेणी करियर में 21वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसके अलावा सौराष्ट्र टीम के कप्तान रहते हुए उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है. उन्होंने 10 मैचों में 3.33 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ेंः जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ओवर में लगाई हैट्रिक

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच बीसीसीआई से खबर आई है कि भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. जयदेव को सीरीज के दो टेस्ट के लिए चुना गया था. दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में उनका नाम भी शामिल था. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनका नाम शामिल नहीं था.

बीसीसीआई के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सहमति के बाद जयदेव को रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की तरफ से खेलने के लिए रिलीज करने का फैसला लिया गया है. तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की टीम के कप्तान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाम आने के बाद जयदेव ने रणजी टीम छोड़ दी थी. लेकिन अब सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में बीसीसीआई ने फिर रणजी फाइनल के लिए सौराष्ट्र टीम में जयदेव को शामिल किया है. 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में सौराष्ट्र का मुकाबला बंगाल के साथ होना है.

कौन हैं जयदेव उनादकट
गुजरात के पोरबंदर के 31 साल के तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट ने साल 2010 में 20 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 12 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में उन्होंने अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेला. वनडे मैच की बात की जाए तो उन्होंने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि लास्ट मैच उन्होंने 21 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 जुन 2016 को टी20 में डेब्यू किया. जबकि टी20 का लास्ट मैच 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

वहीं, भारत के तरफ से खेले दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच में उन्होंने 3.29 इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए हैं. वहीं, 7 वनडे मैच में 4.01 इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं. जबकि 10 टी20 मैच में 8.68 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास मैच रिकॉर्ड की बात की जाए तो 100 मैचों में उन्होंने 373 विकेट 2.94 इकॉनमी रेट से लिए हैं. जबकि लिस्ट A मैचों की बात की जाए तो 116 मैचों में 168 विकेट 4.76 इकॉनमी रेट से विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 को 170 मैचों में 210 विकेट 7.95 इकॉनमी रेट के हिसाब से झटके हैं.

वहीं, हाल ही में उन्होंने राजकोट में दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 2023 की शुरुआत हैट्रिक लेकर की थी. उन्होंने अपने और मैच के पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर दिल्ली टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था. उनके नाम रणजी ट्रॉफी में पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है, जो आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है. वहीं, उनादकट के नाम प्रथम श्रेणी करियर में 21वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसके अलावा सौराष्ट्र टीम के कप्तान रहते हुए उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है. उन्होंने 10 मैचों में 3.33 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ेंः जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ओवर में लगाई हैट्रिक

Last Updated : Feb 13, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.