ETV Bharat / sports

उस्मान ख्वाजा की Ashes Series में हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हेली ने कहा, 34 साल के क्वीन्सलैंड के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की एशेज सीरीज में वापसी हो सकती है.

Batsman Usman Khawaja  बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा  एशेज सीरीज  Ashes series  पूर्व खिलाड़ी इयान हेली  Former player Ian Haley  Sports News in Hindi  खेल समाचार
Batsman Usman Khawaja
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:10 PM IST

सिडनी: पाकिस्तान में जन्में बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रही है, उसके लिए डेविड वार्नर के पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. पूर्व विकेट कीपर हेली ने कहा, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर करेगा. वह है ख्वाजा की बल्लेबाजी करने की क्षमता.

बता दें, ख्वाजा ने साल 2019 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है. हेली ने सोमवार को सेन गोल्ड कोस्ट से कहा, ख्वाजा शानदार फॉर्म में हैं. ख्वाजा को ऑसट्रेलियन टीम को अपने ऑफ साईड के तकनीक से प्रभावित करना होगा. कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव लगाते समय कभी-कभी उनका पैर नहीं चलता है.

यह भी पढ़ें: 'मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया'

उन्होंने कहा, मैंने उनके बल्लेबाजी की हाइलाइट्स देखी है. वह शानदार पुल शॉट्स लगाते हैं, पर मुझे लगता है कि उन्हें अपने ड्राइव काम करने की जरूरत है. हेली को लगता है अगर मार्कस हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो वार्नर के साथ ख्वाजा सलामी बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नॉरी और बाडोसा ने पहली बार इंडियन वेल्स खिताब जीता

हेली ने कहा, ख्वाजा ने काफी शील्ड क्रिकेट खेला है. अगर वह अपने फॉर्म को बनाए रखते हैं और हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उनके लिए यह खास अवसर है. टेस्ट में वापसी करने के लिए.

सिडनी: पाकिस्तान में जन्में बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रही है, उसके लिए डेविड वार्नर के पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. पूर्व विकेट कीपर हेली ने कहा, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर करेगा. वह है ख्वाजा की बल्लेबाजी करने की क्षमता.

बता दें, ख्वाजा ने साल 2019 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है. हेली ने सोमवार को सेन गोल्ड कोस्ट से कहा, ख्वाजा शानदार फॉर्म में हैं. ख्वाजा को ऑसट्रेलियन टीम को अपने ऑफ साईड के तकनीक से प्रभावित करना होगा. कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव लगाते समय कभी-कभी उनका पैर नहीं चलता है.

यह भी पढ़ें: 'मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया'

उन्होंने कहा, मैंने उनके बल्लेबाजी की हाइलाइट्स देखी है. वह शानदार पुल शॉट्स लगाते हैं, पर मुझे लगता है कि उन्हें अपने ड्राइव काम करने की जरूरत है. हेली को लगता है अगर मार्कस हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो वार्नर के साथ ख्वाजा सलामी बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नॉरी और बाडोसा ने पहली बार इंडियन वेल्स खिताब जीता

हेली ने कहा, ख्वाजा ने काफी शील्ड क्रिकेट खेला है. अगर वह अपने फॉर्म को बनाए रखते हैं और हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उनके लिए यह खास अवसर है. टेस्ट में वापसी करने के लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.