नई दिल्ली : पाकिस्तान में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. बाबर आजम एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर आजम ने 97 पारियों में अपने 5 हजार रन पूरे किए हैं. बाबर ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है. अमला ने 104 वनडे मैचों की 101 पारियों में 5 हजार रन बनाए हैं.
-
The fastest to 5000 runs in ODI cricket 🌟
— ICC (@ICC) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take a bow, Babar Azam 🙌#PAKvNZ pic.twitter.com/PcczEFiy9d
">The fastest to 5000 runs in ODI cricket 🌟
— ICC (@ICC) May 5, 2023
Take a bow, Babar Azam 🙌#PAKvNZ pic.twitter.com/PcczEFiy9dThe fastest to 5000 runs in ODI cricket 🌟
— ICC (@ICC) May 5, 2023
Take a bow, Babar Azam 🙌#PAKvNZ pic.twitter.com/PcczEFiy9d
हाशिम अमला के बाद वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स के नाम ये खिताब है. उन्होंने 126 मैचों की 114 पारियों में अपने 5 हजार रन पूरे किए हैं. हालांकि, इस दौरान उन्हें 11 साल के करीब समय लगा. वहीं, तीसरे से चौथे नंबर पर खिसके भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली ने 120 मैचों की 114 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है. 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू करने वाले विराट को इस आंकड़े को पाने के लिए 5 साल का समय लगा. उन्होंने कोच्ची के ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 नवंबर 2013 को ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने 117 मैचों की 115 पारियों में 5 हजार रन बनाए हैं.
वहीं, पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड अभी तक खेले तीन मैचों में से एक भी जीत नहीं पाई है. पहला मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता. इस मैच में बाबर ने 49 रन की पारी खेली. दूसरा मैच पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता. इस मैच में बाबर ने 65 रन की पारी खेली. जबकि तीसरा मैच पाक ने 26 रन से जीता. इसमें भी बाबर ने अर्धशतक जमाते हुए 54 रन बनाए. चौथे मैच में भी बाबर ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए शतक पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Babar Azam : बाबर आजम को पाक सरकार ने तीसरे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा, बने सबसे यंगेस्ट क्रिकेटर