नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को 4-0 से कहीं जीत ना ले इसका डर अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सताने लगा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बौखला गया है. पहले टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर कई गंभीर आरोप लगाए, लेकिन इससे भी टीम इंडिया पर कोई दवाब नहीं बना और ऑस्ट्रेलिया टीम को 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद नागपुर में पिच को लेकर सवाल उठा दिए. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पिच को सही साबित कर दिखाया. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का असली चेहरा सामने आ गया है. आखिरकार क्यों वह ऐसा कर रहा था. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारत के खिलाफ सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ न हो जाए इस बात फिकर है.
अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भारत के खिलाफ सीरीज में कंगारूओं का सूपड़ा साफ न हो जाए इस बात फिकर है. नागपुर में पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने करारी मात दी. भारतीय टीम ने कंगारूओं को पारी में 132 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इतना ही नहीं यह मैच केवल तीन दिनों में ही समाप्त हो हो गया था. वहीं, टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से बढ़त बना ली. इसके चलते अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को यह लगने लगा है कि कंगारूओं की टीम कहीं सीरीज को 4-0 से ना गवां बैठे. बतादें, पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक नागपुर पिच में गड़बड़ी थी यानी खेलने के लायक नहीं थी. उसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा था कि पिच सही नहीं है इसलिए उनके बल्लेबाज सस्ते में बोल्ड हो गए. लेकिन उसका यह भरम भी भारतीय खिलाड़ियों ने उसी पर शानदार बल्लेबाजी करके तोड़ दिया.
क्या ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से होगा सफाया?
बीसीसीआई ने अब सीरीज के शेड्यूल में फेरबदल किया है. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब अपने खिलाड़ियों को ही ट्रोल करने पर उतर आया है. इसी वजह से उसे लग रहा है कि कंगारूओं का सीरीज में कहीं 4-0 से सफाया ना हो जाए. BCCI ने इस सीरीज के तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव किया है. पहले यह मुकाबला धर्माशाला में होना था, लेकिन अब तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, यह कंगारूओं की टीम के लिए अच्छा नहीं हुआ है. धर्मसाला में कंगारूओं के जीतने के ज्यादा चांस थे, लेकिन अब इंदौर में यह मुकाबला जीतना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी मुश्किल होगा. इसकी वजह है कि इंदौर में पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से कंगारूओं के निपटने के पूरे आसार लग रहे हैं.
-
NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
">NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJNEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
धर्मशाली में भारी बारिश के बाद स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचा था. इस वजह से वहां टेस्ट मैच नहीं हो सकता था. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार होने में करीब 30 दिनों का समय लग सकता है. इसके चलते बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट मुकाबले को इंदौर में कराने का फैसला किया है. धर्माशाल स्टेडियम को लेकर ऐसा माना जाता है कि यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसी वजह से धर्माशाला में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए अच्छे मौके मिलते.
पढ़ें- WPL Auction 2023 : आरसीबी ने इस खिलाड़ी पर लुटाये करोड़ों रुपये, जानें किस-किस को किया शामिल