ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस IPL से जुड़ेंगे - IPL 2021

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे.

Australian fast bowler  तेज गेंदबाज नाथन एलिस  यूएई  आईपीएल 2021  ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस  Sports News in Hindi  खेल समाचार  UAE  IPL 2021  fast bowler Nathan Ellis
तेज गेंदबाज एलिस
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:23 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे. एलिस को गुरुवार को जारी हुई ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस को आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी साथ रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने गुरुवार की रात एक फ्रेंचाइजी के साथ करार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप, शैली सिंह लंबी कूद के फाइनल में

हालांकि, उस फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ उनके जुड़ने को जल्द मंजूरी दे देगा.

एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने महमुदुल्लाह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया था और वह पहले क्रिकेटर बने थे जिसने टी-20 डेब्यू में हैट्रिक लिया है.

यह भी पढ़ें: चोट के कारण 2021 का सीजन जल्द खत्म करेंगे नडाल

एलिस, ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने, जिन्होंने टी-20 मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे. एलिस को गुरुवार को जारी हुई ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस को आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी साथ रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने गुरुवार की रात एक फ्रेंचाइजी के साथ करार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप, शैली सिंह लंबी कूद के फाइनल में

हालांकि, उस फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ उनके जुड़ने को जल्द मंजूरी दे देगा.

एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने महमुदुल्लाह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया था और वह पहले क्रिकेटर बने थे जिसने टी-20 डेब्यू में हैट्रिक लिया है.

यह भी पढ़ें: चोट के कारण 2021 का सीजन जल्द खत्म करेंगे नडाल

एलिस, ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने, जिन्होंने टी-20 मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.