ओडेंस : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन के पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का को 22-20, 21-18 से हराया है. 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों शटलर्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.
आपको बता दें कि विश्व रैंकिंग वाली शटलर ग्रेगोरिया मरिस्का पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैंपियन रह चुकी हैं.
तो वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रही सिंधु ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट की इनामी राशि 7,75,000 यूएस डॉलर है.
गौरतलब है कि डेनमार्क बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया के किम जी जंग और ली योंग डे की जोड़ी को 24-22, 21-11 से हराकर विजयी शुरूआत की है.