ETV Bharat / sports

पीवी सिंधु के 'रिटायरमेंट' ट्वीट पर मचा बवाल, पिता ने संन्यास की खबरों को बताया गलत - पीवी सिंधु का संन्यास

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसके बाद ट्विटर पर उनके संन्यास को लेकर बहस छिड़ गई है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में इस तरफ जरूर इशारा किया है कि वो कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद अपना गेम जारी रखेंगी.

star shuttler PV Sindhu's
star shuttler PV Sindhu's
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:48 PM IST

हैदराबाद : मौजूदा बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने सोमवार को उस समय खेल प्रेमियों को चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'आई रिटायर'. उनके इस शब्द के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है लेकिन सिंधु ने बाद में कहा कि ये संन्यास उस डर और नेगेटिव सोच से है जिससे वो पिछले काफी समय से परेशान हैं और अब वह इससे छुटकारा पाना चाहती हैं.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, "डेनमार्क ओपन आखिरी टूर्नामेंट था. आई रिटायर (मैं संन्यास लेती हूं)." उन्होंने आगे कहा, " मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं. मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं. आप जानते हैं कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं कि अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती."

सिंधु लिखा, "मैं समझ सकती हूं कि इस बयान को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे या असमंजस में पड़ जाएंगे लेकिन जब आप मेरे विचार को पूरा पढ़ लेंगे तब मेरे विचारों को समझ पाएंगे और मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरा समर्थन करेंगे."

मौजूद विश्व चैंपियन ने आगे लिखा, " ये महामारी मेरे लिए आंखे खोल देने वाली घटना थी. मैं खुद को खेल के आखिर तक सबसे मजबूत विपक्षी के लिए ट्रेन कर सकती हूं. मैंने ऐसा पहले भी किया है और अब मैं ऐसा दोबारा भी कर सकती हूं. लेकिन इस वायरस का सामना कैसे करुं जिसने पूरी दुनिया पर ब्रेक लगा दिया है. महीनों से हम अपने घरों में हैं और अभी भी खुद से सवाल कर रहे हैं कि क्या हम बाहर निकलें या नहीं."

star shuttler PV Sindhu's
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु

सिंधु ने कहा, " आज, मैं अशांति के इस वर्तमान अर्थ से संन्यास लेना चाहती हूं. मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से संन्यास लेती हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से छूटकारा पानी चाहती हूं."

सिंधु लंदन में GSSI के साथ काम करने गई हैं, परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ है: पीवी सिंधु के पिता रमाना

25 वर्षीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोनोवायरस को हराने की तैयारी करें. उन्होंने कहा, "आज हम जो चुनाव करते हैं वो हमारे भविष्य और अगली पीढ़ी के भविष्य को परिभाषित करेगा. हम उन्हें निराश नहीं कर सकते."

हैदराबाद : मौजूदा बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने सोमवार को उस समय खेल प्रेमियों को चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'आई रिटायर'. उनके इस शब्द के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है लेकिन सिंधु ने बाद में कहा कि ये संन्यास उस डर और नेगेटिव सोच से है जिससे वो पिछले काफी समय से परेशान हैं और अब वह इससे छुटकारा पाना चाहती हैं.

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, "डेनमार्क ओपन आखिरी टूर्नामेंट था. आई रिटायर (मैं संन्यास लेती हूं)." उन्होंने आगे कहा, " मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं. मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं. आप जानते हैं कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं कि अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती."

सिंधु लिखा, "मैं समझ सकती हूं कि इस बयान को पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे या असमंजस में पड़ जाएंगे लेकिन जब आप मेरे विचार को पूरा पढ़ लेंगे तब मेरे विचारों को समझ पाएंगे और मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरा समर्थन करेंगे."

मौजूद विश्व चैंपियन ने आगे लिखा, " ये महामारी मेरे लिए आंखे खोल देने वाली घटना थी. मैं खुद को खेल के आखिर तक सबसे मजबूत विपक्षी के लिए ट्रेन कर सकती हूं. मैंने ऐसा पहले भी किया है और अब मैं ऐसा दोबारा भी कर सकती हूं. लेकिन इस वायरस का सामना कैसे करुं जिसने पूरी दुनिया पर ब्रेक लगा दिया है. महीनों से हम अपने घरों में हैं और अभी भी खुद से सवाल कर रहे हैं कि क्या हम बाहर निकलें या नहीं."

star shuttler PV Sindhu's
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु

सिंधु ने कहा, " आज, मैं अशांति के इस वर्तमान अर्थ से संन्यास लेना चाहती हूं. मैं इस नकारात्मकता, निरंतर डर, अनिश्चितता से संन्यास लेती हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं घटिया स्वच्छता मानकों और वायरस के प्रति हमारे अभावग्रस्त रवैये से छूटकारा पानी चाहती हूं."

सिंधु लंदन में GSSI के साथ काम करने गई हैं, परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ है: पीवी सिंधु के पिता रमाना

25 वर्षीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोनोवायरस को हराने की तैयारी करें. उन्होंने कहा, "आज हम जो चुनाव करते हैं वो हमारे भविष्य और अगली पीढ़ी के भविष्य को परिभाषित करेगा. हम उन्हें निराश नहीं कर सकते."

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.