ETV Bharat / sports

पैरालंपिक: भगत और पलक की जोड़ी को मिक्सड युगल मुकाबले में मिली हार - टोक्यो पैरालंपिक

प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के मिक्सड युगल एसएल 3 एसयू 5 पैरा बैडमिंटन के ग्रुप बी मुकाबले में फ्रांस के फोस्टीन नोएल और लुकस माजुर की जोड़ी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

Bhagat and Palak pair lost  mixed doubles match  Tokyo Paralympics  badminton  Sports News in Hindi  खेल समाचार  प्रमोद भगत और पलक कोहली  टोक्यो पैरालंपिक में मिक्सड युगल  टोक्यो पैरालंपिक  बैडमिंटन
मिक्सड युगल मुकाबले में मिली हार
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:29 PM IST

टोक्यो: भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के मिक्सड युगल एसएल 3 एसयू 5 पैरा बैडमिंटन के ग्रुप बी मुकाबले में फ्रांस के फोस्टीन नोएल और लुकस माजुर की जोड़ी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. नोएल और लुकस की जोड़ी ने भगत और पलक की जोड़ी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 15-21, 21-19 से हराया.

दूसरी सीड फ्रांसीसी जोड़ी ने भगत और पलक को पहले गेम में आसानी से 21-9 से हाराया, लेकिन दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए नोएल और लुकस की जोड़ी को 21-15 से मात दी.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...टोक्यो पैरालंपिक के इन खिलाड़ियों से जिंदगी का मैच जीतना सीखिए!

निर्णायक गेम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन करीबी मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी ने भगत और कोहली की जोड़ी को 21-19 से हराया. बैडमिंटन को पैरालंपिक में पहली बार शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया

हालांकि, इस इवेंट में भारत की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं रही. इस पैरालंपिक में अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम करने वाले भारत की झोली में आज अभी तक कोई मेडल नहीं आया है.

टोक्यो: भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के मिक्सड युगल एसएल 3 एसयू 5 पैरा बैडमिंटन के ग्रुप बी मुकाबले में फ्रांस के फोस्टीन नोएल और लुकस माजुर की जोड़ी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. नोएल और लुकस की जोड़ी ने भगत और पलक की जोड़ी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 15-21, 21-19 से हराया.

दूसरी सीड फ्रांसीसी जोड़ी ने भगत और पलक को पहले गेम में आसानी से 21-9 से हाराया, लेकिन दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए नोएल और लुकस की जोड़ी को 21-15 से मात दी.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...टोक्यो पैरालंपिक के इन खिलाड़ियों से जिंदगी का मैच जीतना सीखिए!

निर्णायक गेम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन करीबी मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी ने भगत और कोहली की जोड़ी को 21-19 से हराया. बैडमिंटन को पैरालंपिक में पहली बार शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया

हालांकि, इस इवेंट में भारत की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं रही. इस पैरालंपिक में अपना सवश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम करने वाले भारत की झोली में आज अभी तक कोई मेडल नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.