मुंबई: अभिनेता और बिगबॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को शनिवार को फेसबुक लाइव सेशन के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने कथित रूप से एजाज पर हेट स्पीच, मानहानि, निषेधात्मक आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया है.
दरअसल, गुरुवार को एजाज खान ने एक फेसबुक लाइव किया था. उस वीडियो में उन्होंने कई सांप्रदायिक बातें बोली और भावनाओं को भड़काने का काम किया था.
एजाज ने वीडियो में कहा था- चींटी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आ जाए मुसलमान जिम्मेदार. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सबके पीछे किसकी साजिश है?
इसके अलावा एजाज खान ने यहां तक कह दिया था कि जो लोग ऐसी साजिश कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए. एजाज खान का विवादित वीडियो काफी वायरल हुआ था और कई लोगों ने उन्हें भड़काऊ बयान के चलते आड़े हाथों लिया था.
सोशल मीडिया पर #अरेस्ट एजाज खान ट्रेंड कर रहा था. अब मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एजाज खान को गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने एजाज के खिलाफ कार्रवाई की है. बिग बॉस 7 के प्रतिभागी को पिछले साल जुलाई में सामुदायिक घृणा वाले आपत्तिजनक वीडियोज को पोस्ट करने के लिए मुंबई साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इनपुट-आईएएनएस