ETV Bharat / sitara

VIDEO: मसूरी पहुंची एकता कपूर ने साझा की पुरानी यादें, स्मृति ईरानी ने यूं किया रिएक्ट - वेब सीरीज की करेंगी शूटिंग

बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. एकता कपूर ने अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया.

मसूरी पहुंची एकता कपूर ने साझा की पुरानी यादें
मसूरी पहुंची एकता कपूर ने साझा की पुरानी यादें
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 9:45 PM IST

मसूरीः मशहूर टीवी सीरियल निर्माता, बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर इन दिनों पहाड़ी की रानी मसूरी में है. एकता कपूर शहर के विभन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं.

बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. एकता कपूर ने अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अपने शहर भ्रमण के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. इस दौरान स्मृति इरानी ने लिखा-'हे भगवान' वही दूसरी तरफ एक्टर रोनित बोस रॉय ने लिखा - Hehehehehehe!

मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता शहर के होटल सवॉय में रुकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज के सिलसिले में मसूरी आई हुईं हैं और कुछ दिनों तक मसूरी में ही रहेंगी.

गौरतलब है कि पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य पर्यटकों के साथ ही अब फिल्म एवं टीवी सीरियल जगत के लोगों को खूब लुभा रहा है. फिल्म जगत से जुड़े लोगों की आवाजाही और शहर में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.

एकता कपूर का करियर

एकता कपूर कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि, वे अभी जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं.

ये भी पढ़ें : रिया की शादी में पति आनंद के साथ पहुंचीं सोनम कपूर, फैंस बोले- प्रेग्नेंट हो क्या?

बाॅलीवुड में भी है एकता का जलवा-

उन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज में काम किया. इसके बाद उन्होंने क्या कूल हैं हम के लिए काम किया. जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही अभिनेता थे. इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की वे को-प्रोड्यूसर रहीं. मिशन इंस्तांबुल और ईएमआईः लेना है तो चुकाना पड़ेगा में भी काम किया.

2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया.

मसूरीः मशहूर टीवी सीरियल निर्माता, बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर इन दिनों पहाड़ी की रानी मसूरी में है. एकता कपूर शहर के विभन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं.

बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. एकता कपूर ने अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अपने शहर भ्रमण के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. इस दौरान स्मृति इरानी ने लिखा-'हे भगवान' वही दूसरी तरफ एक्टर रोनित बोस रॉय ने लिखा - Hehehehehehe!

मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता शहर के होटल सवॉय में रुकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज के सिलसिले में मसूरी आई हुईं हैं और कुछ दिनों तक मसूरी में ही रहेंगी.

गौरतलब है कि पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य पर्यटकों के साथ ही अब फिल्म एवं टीवी सीरियल जगत के लोगों को खूब लुभा रहा है. फिल्म जगत से जुड़े लोगों की आवाजाही और शहर में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.

एकता कपूर का करियर

एकता कपूर कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि, वे अभी जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं.

ये भी पढ़ें : रिया की शादी में पति आनंद के साथ पहुंचीं सोनम कपूर, फैंस बोले- प्रेग्नेंट हो क्या?

बाॅलीवुड में भी है एकता का जलवा-

उन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज में काम किया. इसके बाद उन्होंने क्या कूल हैं हम के लिए काम किया. जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही अभिनेता थे. इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की वे को-प्रोड्यूसर रहीं. मिशन इंस्तांबुल और ईएमआईः लेना है तो चुकाना पड़ेगा में भी काम किया.

2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया.

Last Updated : Aug 15, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.