हैदराबाद : बॉलीवुड के कई स्टार्स बीते साल से अब तक पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दे चुके हैं. इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर जैसे सेलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं. अब कई फैंस को इंतजार है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कब गुड न्यूज सुनाने वाले हैं. हाल ही में दोनों, रणवीर की मां के बर्थडे के मौके पर साथ स्पॉट किए गए थे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर रणवीर के पापा बनने को लेकर एक मैसेज जबरदस्त वायरल हो रहा है. ये मैसेज परिणीति चोपड़ा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर देखने को मिला है.
परिणीति ने लिखा, 'क्या चल रहा है दोस्तों?' कुछ समय बाद एक फैन ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि रणवीर सिंह पापा बन गए. एक्ट्रेस को यह जवाब पढ़कर हंसी आई और बदले में फैन को रिप्लाई करते हुए परिणीति ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए बात को कन्फर्म करने की बात कही. बता दें कि परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले यशराज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट थीं. कुछ समय बाद परिणीति को लगा कि उन्हें एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
परिणीति ने फिल्म 'लेडी वर्सेस रिक्की बहल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. मालूम हो कि परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन हैं. प्रियंका और परिणीति की बात करें तो दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों बहनें एक-दूसरे पर प्यार लुटाती रहती हैं. प्रियंका और परिणीति ने साथ में काम भी किया है. उन्होंने 'फ्रोजन 2' में डबिंग की है.
ये भी पढ़ें : देसी अंदाज में 'बर्फ के गोले' का लुत्फ लेती नजर आईं नोरा फतेही
वर्कफ्रंट पर परिणीति को सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वह 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आईं. फिल्म में वह अर्जुन कपूर के अपोजिट थीं. उनकी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को भी फैंस ने पसंद किया