हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं और उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था.बीते दिनों खबर आई थी कि कपल ने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है. वही, करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे की एक और तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान और तैमूर अपने घर के इस नन्हे मेहमान के साथ खेलते नजर आ रहे थे. करीना ने इस फोटो को शेयर कर बताया है कि उनका वीकेंड कैसा होता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वही, जेह के जन्म के बाद करीना ने अपनी दोनों प्रेगनेंसी को लेकर एक किताब लॉन्च की है, इस किताब का नाम उन्होंने 'प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्मेटीमेट मैन्युअल फॉर मॉम टू बी' रखा है, इस किताब में उनकी दोनों प्रेगनेंसी के अनुभवों को साझा किया है.इस किताब के जरिए ही जेह के असली नाम को लेकर कयास शुरू हो गए हैं.
दरअसल करीना ने इसमें दूसरे बेटे को कई जगह जेह के नाम से पुकारा हैं, लेकिन आखिरी के कुछ पन्नों में उन्होंने फैंस को चौंका दिया जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जेह का नाम जहांगीर लिखा गया है.
ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, दीपिका पादुकोण ने लिखा इमोशनल पोस्ट
जहांगीर मुगल बादशाह अकबर के बेटे मोहम्मद नूर-उद-दीन सलीम का दूसरा नाम था. ये एक पारसी शब्द हैं जिसका अर्थ है 'पूरे जहां का राजा'. जेह उसकी निक नेम हैं, जैसे तैमूर को घर में टिमटिम कहा जाता है.
करीना के बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था दरअसल ये नाम एक क्रूर तुर्क शासक 'तैमूरलंग' के नाम पर हैं. जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. यही वजह थी कि करीना जब दूसरी बार मां बनीं तो उन्होंने अपने बेटे का नाम जाहिर नहीं किया.