ETV Bharat / sitara

करीना कपूर ने शेयर की दूसरे बेटे की झलक, भाई को निहारते दिखाई दिए तैमूर - kareena kapoor second baby pic

करीना कपूर ने कुछ ही देर पहले अपने दोनों बेटों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पापा सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं. तैमूर काफी गौर से अपने भाई के चेहरे की तरफ देख रहा है और पापा सैफ भी अपने दूसरे लाडले की तरफ स्माइल देते नजर आ रहे हैं.

भाई को निहारते दिखाई दिए तैमूर
भाई को निहारते दिखाई दिए तैमूर
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 3:06 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं और उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था.बीते दिनों खबर आई थी कि कपल ने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है. वही, करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे की एक और तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान और तैमूर अपने घर के इस नन्हे मेहमान के साथ खेलते नजर आ रहे थे. करीना ने इस फोटो को शेयर कर बताया है कि उनका वीकेंड कैसा होता है.

वही, जेह के जन्म के बाद करीना ने अपनी दोनों प्रेगनेंसी को लेकर एक किताब लॉन्च की है, इस किताब का नाम उन्होंने 'प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्मेटीमेट मैन्युअल फॉर मॉम टू बी' रखा है, इस किताब में उनकी दोनों प्रेगनेंसी के अनुभवों को साझा किया है.इस किताब के जरिए ही जेह के असली नाम को लेकर कयास शुरू हो गए हैं.

दरअसल करीना ने इसमें दूसरे बेटे को कई जगह जेह के नाम से पुकारा हैं, लेकिन आखिरी के कुछ पन्नों में उन्होंने फैंस को चौंका दिया जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जेह का नाम जहांगीर लिखा गया है.

ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, दीपिका पादुकोण ने लिखा इमोशनल पोस्ट

जहांगीर मुगल बादशाह अकबर के बेटे मोहम्मद नूर-उद-दीन सलीम का दूसरा नाम था. ये एक पारसी शब्द हैं जिसका अर्थ है 'पूरे जहां का राजा'. जेह उसकी निक नेम हैं, जैसे तैमूर को घर में टिमटिम कहा जाता है.

करीना के बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था दरअसल ये नाम एक क्रूर तुर्क शासक 'तैमूरलंग' के नाम पर हैं. जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. यही वजह थी कि करीना जब दूसरी बार मां बनीं तो उन्होंने अपने बेटे का नाम जाहिर नहीं किया.

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं और उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था.बीते दिनों खबर आई थी कि कपल ने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है. वही, करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे की एक और तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान और तैमूर अपने घर के इस नन्हे मेहमान के साथ खेलते नजर आ रहे थे. करीना ने इस फोटो को शेयर कर बताया है कि उनका वीकेंड कैसा होता है.

वही, जेह के जन्म के बाद करीना ने अपनी दोनों प्रेगनेंसी को लेकर एक किताब लॉन्च की है, इस किताब का नाम उन्होंने 'प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्मेटीमेट मैन्युअल फॉर मॉम टू बी' रखा है, इस किताब में उनकी दोनों प्रेगनेंसी के अनुभवों को साझा किया है.इस किताब के जरिए ही जेह के असली नाम को लेकर कयास शुरू हो गए हैं.

दरअसल करीना ने इसमें दूसरे बेटे को कई जगह जेह के नाम से पुकारा हैं, लेकिन आखिरी के कुछ पन्नों में उन्होंने फैंस को चौंका दिया जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जेह का नाम जहांगीर लिखा गया है.

ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, दीपिका पादुकोण ने लिखा इमोशनल पोस्ट

जहांगीर मुगल बादशाह अकबर के बेटे मोहम्मद नूर-उद-दीन सलीम का दूसरा नाम था. ये एक पारसी शब्द हैं जिसका अर्थ है 'पूरे जहां का राजा'. जेह उसकी निक नेम हैं, जैसे तैमूर को घर में टिमटिम कहा जाता है.

करीना के बड़े बेटे तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था दरअसल ये नाम एक क्रूर तुर्क शासक 'तैमूरलंग' के नाम पर हैं. जिसके बाद काफी हंगामा मचा था. यही वजह थी कि करीना जब दूसरी बार मां बनीं तो उन्होंने अपने बेटे का नाम जाहिर नहीं किया.

Last Updated : Aug 10, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.