ETV Bharat / sitara

VIRAL VIDEO : पापा से सौतेली मां लाने की जिद पर अड़ी बेटी, बोलीं-करीना कपूर जैसी चाहिए मम्मी - Trending video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को अपनी मां से आया गुस्सा तो अपने पापा से रो-रोकर सौतेली मम्मी लाने की डिमांड कर रही हैं.

बोलीं-करीना कपूर जैसी चाहिए मम्मी
बोलीं-करीना कपूर जैसी चाहिए मम्मी
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:14 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई डांस वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा. कभी फनी होता है तो कभी लाजवाब, अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक बच्ची अपने पापा से सौतेली मां के लिए डिमांड कर रही होती है. मम्मी से गुस्सा होकर बैठी बेटी अपने पापा से बार-बार सौतेली मां लाने के लिए जिद करने लगती है. ऐसे में पापा उसे समझाने की कोशिश करने लगते हैं कि सौतेली मम्मी नहीं लानी चाहिए.

यह वीडियो बर्फी टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक बच्ची से जब उसकी मां के बारे में सवाल किया गया तो वह कहती है कि उसकी नॉर्मल मां उसे छोड़कर मरने चली गई है. बच्ची की बात से हैरान उसके पापा ने जब कहा कि वह मां के साथ क्यों नहीं गई तो वह अपनी प्यारी सी आवाज में कहती है कि उसे मरना अच्छा नहीं लगता. क्यों कि मरने से बहुत दर्द होता है. इस पर पापा ने उससे कहा कि कैसी सौतेली मम्मी चाहिए, करिश्मा कपूर जैसी या फिर करीना कपूर की तरह? इस पर बेटी ने करीना की तरह मम्मी की डिमांड कर डाली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: परेशान कर रहे युवक को मुर्गे ने सिखाया ऐसा सबक, कि हंसी नहीं रोक पाएंगे

हालांकि, बच्ची के पापा ने उसे अलग-अलग तरह से मम्मी को प्यार करने और सौतेली मम्मी नहीं लाने के लिए समझाया. 5 मिनट से ज्यादा समय का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन और सौतेली मम्मी के लिए बार-बार डिमांड करना लोगों के चेहरे पर हंसी ला दे रहा है. इतना ही नहीं, कई बार तो पापा की बातों को सुनकर बच्ची रोने भी लगी.

ये भी पढ़ें : Viral Video: 'काट के कलेजा' गा रही थी बेटी, तभी मां ने जड़ दिया तमाचा, यूजर बोलें- मम्मी आ गई का!

बच्ची का कहना है कि उसकी मां ने कहा था कि वो उससे प्यार नहीं करती इसीलिए उसे अब सौतेली मम्मा ही चाहिए. इसे पहले वायरल हुए वीडियो में बच्ची सौतेली मां लाने के खिलाफ थी. सौतेली मां से डर कर वह कह रही थी कि वह उससे काम करवाएगी. सौतेली मां उससे झाड़ू और पौंछा लगवाएगी और उसकी पिटाई भी करेगी. लेकिन नए वीडियो में वह सौतेली मां की जिद करती दिख रही है.

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई डांस वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा. कभी फनी होता है तो कभी लाजवाब, अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक बच्ची अपने पापा से सौतेली मां के लिए डिमांड कर रही होती है. मम्मी से गुस्सा होकर बैठी बेटी अपने पापा से बार-बार सौतेली मां लाने के लिए जिद करने लगती है. ऐसे में पापा उसे समझाने की कोशिश करने लगते हैं कि सौतेली मम्मी नहीं लानी चाहिए.

यह वीडियो बर्फी टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक बच्ची से जब उसकी मां के बारे में सवाल किया गया तो वह कहती है कि उसकी नॉर्मल मां उसे छोड़कर मरने चली गई है. बच्ची की बात से हैरान उसके पापा ने जब कहा कि वह मां के साथ क्यों नहीं गई तो वह अपनी प्यारी सी आवाज में कहती है कि उसे मरना अच्छा नहीं लगता. क्यों कि मरने से बहुत दर्द होता है. इस पर पापा ने उससे कहा कि कैसी सौतेली मम्मी चाहिए, करिश्मा कपूर जैसी या फिर करीना कपूर की तरह? इस पर बेटी ने करीना की तरह मम्मी की डिमांड कर डाली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: परेशान कर रहे युवक को मुर्गे ने सिखाया ऐसा सबक, कि हंसी नहीं रोक पाएंगे

हालांकि, बच्ची के पापा ने उसे अलग-अलग तरह से मम्मी को प्यार करने और सौतेली मम्मी नहीं लाने के लिए समझाया. 5 मिनट से ज्यादा समय का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन और सौतेली मम्मी के लिए बार-बार डिमांड करना लोगों के चेहरे पर हंसी ला दे रहा है. इतना ही नहीं, कई बार तो पापा की बातों को सुनकर बच्ची रोने भी लगी.

ये भी पढ़ें : Viral Video: 'काट के कलेजा' गा रही थी बेटी, तभी मां ने जड़ दिया तमाचा, यूजर बोलें- मम्मी आ गई का!

बच्ची का कहना है कि उसकी मां ने कहा था कि वो उससे प्यार नहीं करती इसीलिए उसे अब सौतेली मम्मा ही चाहिए. इसे पहले वायरल हुए वीडियो में बच्ची सौतेली मां लाने के खिलाफ थी. सौतेली मां से डर कर वह कह रही थी कि वह उससे काम करवाएगी. सौतेली मां उससे झाड़ू और पौंछा लगवाएगी और उसकी पिटाई भी करेगी. लेकिन नए वीडियो में वह सौतेली मां की जिद करती दिख रही है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.