ETV Bharat / sitara

Happy Birthday Shilpa Shinde: 'सही पकड़े हैं' डायलॉग वाली 'अंगूरी भाभी' मना रही हैं 44वां जन्मदिन - शिल्पा शिंदे बर्थडे

बिग बॉस-11 की विनर रहीं और छोटे पर्दे पर 'अंगूरी भाभी' नाम से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे आज यानी 28 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं.

44वां जन्मदिन
44वां जन्मदिन
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:05 AM IST

हैदराबाद : भाभी जी घर पर हैं और बिग बॉस 11 फेम शिल्पा शिंदे का आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है. इनका जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉ सत्यदेव शिंदे और माता नाम गीता शिंदे है. शिल्पा शिंदे बिग बॉस के 11वें सीजन की विनर भी रह चुकी हैं. शिल्पा शिंदे 44 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.

शिल्पा शिंदे टीवी के अलावा फिल्मों और साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. शिल्पा शिंदे ने 1999 में डेब्यू किया था. शिल्पा शिंदे ने कभी आए न जुदाई, संजीवनी, मेहर जैसी फिल्मों में काम किया है. शिल्पा शिंदे चिड़िया घर, लापतागंज जैसे सीरियल में नजर आई थीं. हालांकि, उन्हें पहचान सीरियल भाबीजी घर पर है से मिली है.

शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )
शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )

बता दें कि टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे साउथ की फिल्मों के लिए भी खूब लोकप्रिय रही हैं. टीवी में आने से पहले उन्होंने हिन्दी फिल्म में भी काम किया था. 1999 में शिल्पा शिंदे ने डेब्यू किया था. उन्होंने सीरियल कभी आए न जुदाई, संजीवनी, मेहर जैसे कई शोज में काम किया. मिस इंडिया रह चुकी शिल्पा शिंदे जिस भी शो में नजर आईं उससे उन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता. कई टेलीविजन शोज का हिस्सा रही शिल्पा शिंदे को 'भाभी जी घर पर हैं' ने खूब शोहरत दी. हालांकि विवादों के चलते उन्होंने ये शो छोड़ दिया.

शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )
शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )

ये भी पढ़ें : श्वेता तिवारी ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

शिल्पा शिंदे 44 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. एक वक्त उनकी सगाई रोमित राज से हो गई थी. रोमित राज शिल्पा से तीन साल छोटे थे, दोनों की शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. दोनों ने 29 नवंबर 2009 को शादी का फैसला किया था. शादी से कुछ वक्त पहले शिल्पा ने ये फैसला बदल दिया था. शिल्पा ने बताया कि रोमित एक अच्छे दोस्त हो सकते हैं पर एक अच्छे बॉयफ्रेंड नहीं.

शिल्पा शिंदे का नाम कई विवादों में रहा है. शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता पर कई आरोप लगाए थे, शिल्पा शिंदे ने सीरियल भाबीजी घर पर हैं भी छोड़ दिया था, शिल्पा ने आरोप लगाया कि उन्हें करियर तबाह करने की धमकी विकास गुप्ता ने दी थी.

ये भी पढ़ें :'द कपिल शर्मा शो' में फैन की इच्छा पूरी करने के लिए अक्षय ने शाहरुख को फोन किया

शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के बीच भी काफी विवाद रहा था, दोनों टीवी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आए थे. शिल्पा ने कहा कि सीनियर कलाकार होने के बावजूद उनके साथ जूनियर आर्टिस्ट से बदतर व्यवहार किया गया.

शिल्पा शिंदे टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनका विवादों से गहरा नाता है. शिल्पा शिंदे कभी अपने निजी रिश्तों को लेकर तो कभी सेट पर अपने मेकर्स के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में रहीं, बता दें कि शिल्पा शिंदे का भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स और सह कलाकार से काफी विवाद हुआ था और शिल्पा ने एक मीडिया बातचीत के दौरान उन पर कई आरोप लगाए थे, जबकि मेकर्स का कहना था कि शिल्पा सेट पर नाटक करती हैं.

हैदराबाद : भाभी जी घर पर हैं और बिग बॉस 11 फेम शिल्पा शिंदे का आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है. इनका जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉ सत्यदेव शिंदे और माता नाम गीता शिंदे है. शिल्पा शिंदे बिग बॉस के 11वें सीजन की विनर भी रह चुकी हैं. शिल्पा शिंदे 44 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.

शिल्पा शिंदे टीवी के अलावा फिल्मों और साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. शिल्पा शिंदे ने 1999 में डेब्यू किया था. शिल्पा शिंदे ने कभी आए न जुदाई, संजीवनी, मेहर जैसी फिल्मों में काम किया है. शिल्पा शिंदे चिड़िया घर, लापतागंज जैसे सीरियल में नजर आई थीं. हालांकि, उन्हें पहचान सीरियल भाबीजी घर पर है से मिली है.

शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )
शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )

बता दें कि टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे साउथ की फिल्मों के लिए भी खूब लोकप्रिय रही हैं. टीवी में आने से पहले उन्होंने हिन्दी फिल्म में भी काम किया था. 1999 में शिल्पा शिंदे ने डेब्यू किया था. उन्होंने सीरियल कभी आए न जुदाई, संजीवनी, मेहर जैसे कई शोज में काम किया. मिस इंडिया रह चुकी शिल्पा शिंदे जिस भी शो में नजर आईं उससे उन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता. कई टेलीविजन शोज का हिस्सा रही शिल्पा शिंदे को 'भाभी जी घर पर हैं' ने खूब शोहरत दी. हालांकि विवादों के चलते उन्होंने ये शो छोड़ दिया.

शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )
शिल्पा शिंदे ( फोटो इंस्टाग्राम से )

ये भी पढ़ें : श्वेता तिवारी ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

शिल्पा शिंदे 44 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. एक वक्त उनकी सगाई रोमित राज से हो गई थी. रोमित राज शिल्पा से तीन साल छोटे थे, दोनों की शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. दोनों ने 29 नवंबर 2009 को शादी का फैसला किया था. शादी से कुछ वक्त पहले शिल्पा ने ये फैसला बदल दिया था. शिल्पा ने बताया कि रोमित एक अच्छे दोस्त हो सकते हैं पर एक अच्छे बॉयफ्रेंड नहीं.

शिल्पा शिंदे का नाम कई विवादों में रहा है. शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता पर कई आरोप लगाए थे, शिल्पा शिंदे ने सीरियल भाबीजी घर पर हैं भी छोड़ दिया था, शिल्पा ने आरोप लगाया कि उन्हें करियर तबाह करने की धमकी विकास गुप्ता ने दी थी.

ये भी पढ़ें :'द कपिल शर्मा शो' में फैन की इच्छा पूरी करने के लिए अक्षय ने शाहरुख को फोन किया

शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के बीच भी काफी विवाद रहा था, दोनों टीवी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आए थे. शिल्पा ने कहा कि सीनियर कलाकार होने के बावजूद उनके साथ जूनियर आर्टिस्ट से बदतर व्यवहार किया गया.

शिल्पा शिंदे टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनका विवादों से गहरा नाता है. शिल्पा शिंदे कभी अपने निजी रिश्तों को लेकर तो कभी सेट पर अपने मेकर्स के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में रहीं, बता दें कि शिल्पा शिंदे का भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स और सह कलाकार से काफी विवाद हुआ था और शिल्पा ने एक मीडिया बातचीत के दौरान उन पर कई आरोप लगाए थे, जबकि मेकर्स का कहना था कि शिल्पा सेट पर नाटक करती हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.