ETV Bharat / sitara

इम्तियाज की कहानी का हिस्सा बनकर खुश हूं : विजय वर्मा - इम्तियाज अली वेब सीरीज शी

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ 'शी' में खूंखार नशीले पदार्थों के सौदागर की भूमिका निभाने वाले विजय वर्मा का कहना है कि वह इम्तियाज़ अली की रचना का हिस्सा बनकर खुश हैं. उनके अनुसार यह निर्देशक की "अब तक की सबसे अनोखी कहानी है."

Vijay Varma in Imtiaz Ali's creation
Vijay Varma in Imtiaz Ali's creation
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 5:04 PM IST

मुंबई: अभिनेता विजय वर्मा फिल्म 'गली बॉय' के बाद रातोंरात काफी चर्चा में आ गए और अब वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'शी' संग अपनी वापसी कर रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट इम्तियाज अली ने लिखी है. इम्तियाज के इस स्क्रिप्ट का हिस्सा बनकर विजय बेहद खुश हैं.

विजय ने आईएएनएस को बताया, "इम्तियाज अली के काम का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं, जो बेहद खूबसूरत है और इसकी कहानी बेहद समृद्ध और गंभीर है. मेरे हिसाब से यह इम्तियाज अली का एक दूसरा ही रूप है. उनके पास कहने के लिए काफी सारी चीजें हैं और यह उनकी अब तक की सबसे अनोखी कहानियों में से एक है."

Vijay Varma in Imtiaz Ali's creation
PC-Instagram

इस वेब सीरीज में मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सौदागर सस्या का भंडाफोड़ करने के लिए एक महिला कॉन्स्टेबल वेश्या का रूप लेती है.

अपने किरदार के बारे में विजय ने बताया, "मैं सस्या नामक एक किरदार निभा रहा हूं, हालांकि उसका असली नाम क्या है, यह एक बहस का विषय है. वह एक बहुत ही रहस्यमय तरीके से काम करता है, वह एक बिजनेस कर रहा है, जो कि बेहद सीक्रेट है. इसलिए उसका व्यक्तित्व बहुत गोपनीय है. इस शख्स की अविश्वसनीयता बेहद आकर्षक है. वह एक प्रांत विशेष से ताल्लुक रखता है और वहीं की बोली बोलता है. इस किरदार का सबसे बेहतरीन हिस्सा वह सरप्राइज है, जो वह शो में लेकर आता है."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सीरीज में अदिति पोहनकर भी हैं. अविनाश दास और आरिफ अली द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज को 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जा रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता विजय वर्मा फिल्म 'गली बॉय' के बाद रातोंरात काफी चर्चा में आ गए और अब वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'शी' संग अपनी वापसी कर रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट इम्तियाज अली ने लिखी है. इम्तियाज के इस स्क्रिप्ट का हिस्सा बनकर विजय बेहद खुश हैं.

विजय ने आईएएनएस को बताया, "इम्तियाज अली के काम का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं, जो बेहद खूबसूरत है और इसकी कहानी बेहद समृद्ध और गंभीर है. मेरे हिसाब से यह इम्तियाज अली का एक दूसरा ही रूप है. उनके पास कहने के लिए काफी सारी चीजें हैं और यह उनकी अब तक की सबसे अनोखी कहानियों में से एक है."

Vijay Varma in Imtiaz Ali's creation
PC-Instagram

इस वेब सीरीज में मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सौदागर सस्या का भंडाफोड़ करने के लिए एक महिला कॉन्स्टेबल वेश्या का रूप लेती है.

अपने किरदार के बारे में विजय ने बताया, "मैं सस्या नामक एक किरदार निभा रहा हूं, हालांकि उसका असली नाम क्या है, यह एक बहस का विषय है. वह एक बहुत ही रहस्यमय तरीके से काम करता है, वह एक बिजनेस कर रहा है, जो कि बेहद सीक्रेट है. इसलिए उसका व्यक्तित्व बहुत गोपनीय है. इस शख्स की अविश्वसनीयता बेहद आकर्षक है. वह एक प्रांत विशेष से ताल्लुक रखता है और वहीं की बोली बोलता है. इस किरदार का सबसे बेहतरीन हिस्सा वह सरप्राइज है, जो वह शो में लेकर आता है."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सीरीज में अदिति पोहनकर भी हैं. अविनाश दास और आरिफ अली द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज को 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जा रहा है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.