मुंबई: अभिनेता विजय वर्मा फिल्म 'गली बॉय' के बाद रातोंरात काफी चर्चा में आ गए और अब वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'शी' संग अपनी वापसी कर रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट इम्तियाज अली ने लिखी है. इम्तियाज के इस स्क्रिप्ट का हिस्सा बनकर विजय बेहद खुश हैं.
विजय ने आईएएनएस को बताया, "इम्तियाज अली के काम का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं, जो बेहद खूबसूरत है और इसकी कहानी बेहद समृद्ध और गंभीर है. मेरे हिसाब से यह इम्तियाज अली का एक दूसरा ही रूप है. उनके पास कहने के लिए काफी सारी चीजें हैं और यह उनकी अब तक की सबसे अनोखी कहानियों में से एक है."
इस वेब सीरीज में मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सौदागर सस्या का भंडाफोड़ करने के लिए एक महिला कॉन्स्टेबल वेश्या का रूप लेती है.
अपने किरदार के बारे में विजय ने बताया, "मैं सस्या नामक एक किरदार निभा रहा हूं, हालांकि उसका असली नाम क्या है, यह एक बहस का विषय है. वह एक बहुत ही रहस्यमय तरीके से काम करता है, वह एक बिजनेस कर रहा है, जो कि बेहद सीक्रेट है. इसलिए उसका व्यक्तित्व बहुत गोपनीय है. इस शख्स की अविश्वसनीयता बेहद आकर्षक है. वह एक प्रांत विशेष से ताल्लुक रखता है और वहीं की बोली बोलता है. इस किरदार का सबसे बेहतरीन हिस्सा वह सरप्राइज है, जो वह शो में लेकर आता है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सीरीज में अदिति पोहनकर भी हैं. अविनाश दास और आरिफ अली द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज को 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जा रहा है.
इनपुट-आईएएनएस