ETV Bharat / sitara

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी ने की सगाई, एक्टर ने कमांडो स्टाइल में RING पहनाई - आगरा

हाल ही में विद्युत जामवाल और मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब इन खबरों पर कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल ने मुहर लगा दी है. दरअसल, विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी संग ताजनगरी आगरा में सगाई कर ली है. स्टंट के खिलाड़ी विद्युत ने कमांडो स्टाइल में नंदिता मेहतानी को अंगूठी पहनाई.

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:15 PM IST

हैदराबाद : हाल ही में विद्युत जामवाल और मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब इन खबरों पर कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल ने मुहर लगा दी है. दरअसल, विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी संग ताजनगरी आगरा में सगाई कर ली है. स्टंट के खिलाड़ी विद्युत ने कमांडो स्टाइल में नंदिता मेहतानी को अंगूठी पहनाई.

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी

विद्युत ने एक घंटे पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सगाई की खुशखबरी फैंस को दी है. आर्मी फैमिली मैन ने नंदिता से आगरा कैंट के मिलिट्री कैंप में 150 मीटर लंबी दीवार से रैपलिंग से उतरते समय कमांडो स्टाइल में नंदिता महतानी को अंगूठी पहना सगाई की है.

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी

सगाई करने के बाद विद्युत और नंदिता ने प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार किया. बता दें, विद्युत ने नंदिता से 1 सितंबर को सगाई कर ली थी, जिसकी खुशखबरी उन्होंने सोमवार को दी है. बता दें विद्युत के ऐसा करने की वजह टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को बताया जा रहा है. सिद्धार्थ और विद्युत जिगरी दोस्त थे. गौरतलब है कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

कौन हैं नंदिता महतानी ?

नंदिता महतानी मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और विराट कोहली के लिए ड्रेस तैयार करने के लिए भी जानी जाती हैं. नंदिता एक्टर डीनो मोर्या संग प्लेग्राउंड नामक कंपनी चलाती हैं. नंदिता की शादी पहले करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से हुई थी. संजय ने करिश्मा कपूर से शादी करने के लिए नंदिता को तलाक दे दिया था. नंदिता का नाम एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी चर्चा में रहा था.

विद्युत जामवाल का वर्कफ्रंट

विद्युत के अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म 'खुदा हाफिज-2 अग्नि परीक्षा' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को फारुक कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले विद्युत को फिल्म 'खुदा हाफिज' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें : बेयर ग्रिल्स संग जंगल में जाएंगे अजय देवगन, मालदीव में होगी शो की शूटिंग

हैदराबाद : हाल ही में विद्युत जामवाल और मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन अब इन खबरों पर कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल ने मुहर लगा दी है. दरअसल, विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी संग ताजनगरी आगरा में सगाई कर ली है. स्टंट के खिलाड़ी विद्युत ने कमांडो स्टाइल में नंदिता मेहतानी को अंगूठी पहनाई.

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी

विद्युत ने एक घंटे पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सगाई की खुशखबरी फैंस को दी है. आर्मी फैमिली मैन ने नंदिता से आगरा कैंट के मिलिट्री कैंप में 150 मीटर लंबी दीवार से रैपलिंग से उतरते समय कमांडो स्टाइल में नंदिता महतानी को अंगूठी पहना सगाई की है.

विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी

सगाई करने के बाद विद्युत और नंदिता ने प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार किया. बता दें, विद्युत ने नंदिता से 1 सितंबर को सगाई कर ली थी, जिसकी खुशखबरी उन्होंने सोमवार को दी है. बता दें विद्युत के ऐसा करने की वजह टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को बताया जा रहा है. सिद्धार्थ और विद्युत जिगरी दोस्त थे. गौरतलब है कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

कौन हैं नंदिता महतानी ?

नंदिता महतानी मशहूर फैशन डिजाइनर हैं और विराट कोहली के लिए ड्रेस तैयार करने के लिए भी जानी जाती हैं. नंदिता एक्टर डीनो मोर्या संग प्लेग्राउंड नामक कंपनी चलाती हैं. नंदिता की शादी पहले करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से हुई थी. संजय ने करिश्मा कपूर से शादी करने के लिए नंदिता को तलाक दे दिया था. नंदिता का नाम एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी चर्चा में रहा था.

विद्युत जामवाल का वर्कफ्रंट

विद्युत के अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने फिल्म 'खुदा हाफिज-2 अग्नि परीक्षा' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को फारुक कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले विद्युत को फिल्म 'खुदा हाफिज' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें : बेयर ग्रिल्स संग जंगल में जाएंगे अजय देवगन, मालदीव में होगी शो की शूटिंग

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.