विजयवाड़ा : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता और गरीबों के मसीहा कह जाने वाले सोनू सूद बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सोनू विजयवाड़ा के कनक दुर्गा मंदिर के लिए रवाना हुए.
इस दौरान सोनू ने कहा कि उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए विशेष पूजा और प्रार्थना की है. इसके बाद एक्टर एक निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे.
बता दें, सोनू ने विजयवाड़ा में एक अंकुर नामक अस्पताल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान अंकुर अस्पताल से बच्चों को बेहतर दवाईयां मुहैया कराई गईं. इस कारण से वह अस्पताल के ब्रैंड एंबेसडर बने हैं.
सोनू ने अपने काम पर बोलते हुए कहा कि वह तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. एक्टर ने विजयवाड़ा के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी किया.
सोनू ने समारोह में बोलते हुए आगे बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वह विजयवाड़ा आए थे और भविष्य में वह यहां अपना घर बना सकते हैं.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, वह हिंदी फिल्म 'पृथ्वीराज' और तमिल फिल्म 'थामिलारासन' में नजर आएंगे. वहीं, सोनू साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म 'आचार्य' को लेकर भी चर्चा में हैं. पिछली बार सोनू को टोनी कक्कर और अल्ताफ राजा के म्यूजिक एल्बम 'साथ क्या निभाओगे' में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : 'थलाइवी' देखने के बाद बोले कंगना के माता-पिता, 5 वें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए रहो तैयार