हैदराबाद : IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 15 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 12 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट कर फैंस को चौंक दिया है. ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह इस सीजन नीलामी में नहीं आ पाएंगी. एक्ट्रेस ने इसकी सटीक वजह भी बताई है. एक्ट्रेस ने इस जानकारी के साथ पिछली ऑक्शन की एक तस्वीर भी साझा की है. आईपीएल 2022 सीजन के लिए नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रीति जिंटा ने बताई ये वजह
प्रीति ने आईपीएल ऑक्शन सेरेमनी से एक पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा, 'इस साल मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत आने में असमर्थ हूं. पिछले कुछ दिनों से मैं और हमारी टीम एक साथ नीलामी और क्रिकेट की सभी अहम चीजों पर चर्चा करने में बिजी रहे हैं'.
प्रीति जिंटा ने फैंस से मांगे ये सुझाव
प्रीति ने अपने ट्वीट में ना आने की जानकारी के अलावा अपने फैंस से सुझाव भी मांगे हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने फैंस को यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना चाहती थी कि क्या वह अच्छे खिलाड़ी और नई टीम के लिए कोई सुझाव दे सकते हैं, क्योंकि मुझे अच्छा लगेगा कि आप लाल जर्सी में किस खिलाड़ी को मैदान में देखना चाहते हैं'.
फैंस ने दिए सुझाव
प्रीति के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, 'फिर पंजाब किंग्स के लिए नीलामी कौन करेगा? एक यूजर ने खिलाड़ी के लिए सुझाव देते हुए लिखा, 'आप अपनी टीम में डेविड वॉर्नर और कगिसो रबाडा को ले लें, दोनों ही खिलाड़ी दमदार हैं'.
जुड़वां बच्चों की मां हैं प्रीति जिंटा
बता दें, बीते साल नवंबर में सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं. अब प्रीति अपने दोनों बच्चों की देखभाल में दिनभर जुटी रहती हैं. शादी के पांच साल बाद प्रीति जिंटा के घर के किलकारी गूंजी थी. बता दें एक्ट्रेस के दोनों बच्चे के नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ है.
ये भी पढे़ं : कोविड-19 की वजह से IIFA अवार्ड 2022 पोस्टपोन, जानें अब कब होगा आयोजन