ETV Bharat / sitara

बप्पी लाहिड़ी की ये है पूरी फैमिली जिनके लिए छोड़ गए 'डिस्को किंग' इतनी संपत्ति - बप्पी लाहिड़ी बेटा बेटी

बप्पी लाहिड़ी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. बप्पी दा ने 80 और 90 के दशक में अपने म्यूजिक से बहुत धमाल किया था. बात करेंगे बप्पी दा की फैमिली के बारे में.

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 3:48 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा में संगीत के फनकार बप्पी लाहिड़ी अब अपने फैंस की बस यादों में ही रह गये हैं. बुधवार को इस दिग्गज गायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह बीते कुछ समय से मुंबई स्थित जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (QSA) बीमारी से जूझ रहे थे. बात करेंगे बप्पी लाहिड़ी के परिवार के बारे में, जिनके लिए बप्पी दा अपार संपत्ति छोड़ गए हैं.

80 और 90 के दशक म्यूजिक किंग

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी

पहले आपको बता दें, बप्पी दा ने 80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा के संगीत में क्रांति फूंकी थी. 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'शराबी', 'कमांडो', 'साहेब' और गैंग लीडर' जैसी फिल्मों को अपने संगीत से सजाकर इन्हें यादगार बना दिया था.

विरासत से मिला संगीत

bappi lahiri family
बप्पी लाहिड़ी के माता-पिता

बता दें, बप्पी दा 27 नवंबर 1952 को बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बंगाली-ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनका असली नाम अलोकेश लहरी था. विरासत में संगीत मिलने से चाइल्ड एज में ही बप्पी ने सुरों की ताल पकड़नी सीखी थी. बप्पी दा के माता-पिता दोनों ही बंगाली गायक थे. बप्पी दा के पिता का नाम अपरेश और मां का नाम बांसुरी था. ऐसे में बप्पी दा ने अपने माता-पिता से ही संगीत की दुनिया को नजदीक से समझा.

किशोर कुमार के थे भांजे

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी और किशोर कुमार

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि बप्पी दा मशहूर दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के रिश्ते में भांजे लगते थे. यानि बप्पी दा गायक किशोर दा को मामा कहकर भुलाते थे.

बप्पी दा का परिवार

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी पत्नी संग
bappa lahiri
बप्पा लाहिड़ी पत्नी संग
bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी के नाती-पोता

बप्पी ने फिल्म प्रोड्यूसर चित्राणी से साल 1977 में शादी की थी. चित्राणी ने फिल्म 'लाल दर्जा' प्रोड्यूस की थी. इस शादी से बप्पी दा को दो बच्चे हुए. उनके बेटे का नाम बप्पा और बेटी का नाम रीमा है. बप्पा और रीमा दोनों ही शादीशुदा हैं. रीमा के बेटे का नाम स्वास्तिव बंसल और बप्पा के बेटे के नाम कृश है.

क्यो पहनते थे इतना सोना

bappi lahiri
एल्विस प्रेस्ली और बप्पी लाहिड़ी

बप्पी लहरी को जो भी देखता था, उसके मन में एक ही सवाल घूमता था कि आखिर वह इतना सोना क्यों लादे फिरते हैं. बता दें, बप्पी दा हमेशा कहते थे गोल्ड मेरा भगवान है. हालांकि उन्होंने सोना पहनने की वजह के बारे में बताया था कि वह अमेरिकी पॉप सिंगर एल्विस प्रेस्ली से इंस्पारयड थे और इसलिए वह सोना पहना करते थे. बता दें, पॉप सिंगर एल्विस को गोल्ड पहनना पसंद था.

बप्पी दा की संपत्ति

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी और किशोर कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी दा के पास करीब 20 करोड़ की संपत्ति है, जो वो अब अपने परिवार के लिए छोड़ चले हैं.

ये भी पढे़ं : Bappi Lahiri Death: बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, ये है कारण

ये भी पढे़ं : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा में संगीत के फनकार बप्पी लाहिड़ी अब अपने फैंस की बस यादों में ही रह गये हैं. बुधवार को इस दिग्गज गायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह बीते कुछ समय से मुंबई स्थित जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (QSA) बीमारी से जूझ रहे थे. बात करेंगे बप्पी लाहिड़ी के परिवार के बारे में, जिनके लिए बप्पी दा अपार संपत्ति छोड़ गए हैं.

80 और 90 के दशक म्यूजिक किंग

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी

पहले आपको बता दें, बप्पी दा ने 80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा के संगीत में क्रांति फूंकी थी. 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'शराबी', 'कमांडो', 'साहेब' और गैंग लीडर' जैसी फिल्मों को अपने संगीत से सजाकर इन्हें यादगार बना दिया था.

विरासत से मिला संगीत

bappi lahiri family
बप्पी लाहिड़ी के माता-पिता

बता दें, बप्पी दा 27 नवंबर 1952 को बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बंगाली-ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनका असली नाम अलोकेश लहरी था. विरासत में संगीत मिलने से चाइल्ड एज में ही बप्पी ने सुरों की ताल पकड़नी सीखी थी. बप्पी दा के माता-पिता दोनों ही बंगाली गायक थे. बप्पी दा के पिता का नाम अपरेश और मां का नाम बांसुरी था. ऐसे में बप्पी दा ने अपने माता-पिता से ही संगीत की दुनिया को नजदीक से समझा.

किशोर कुमार के थे भांजे

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी और किशोर कुमार

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि बप्पी दा मशहूर दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के रिश्ते में भांजे लगते थे. यानि बप्पी दा गायक किशोर दा को मामा कहकर भुलाते थे.

बप्पी दा का परिवार

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी पत्नी संग
bappa lahiri
बप्पा लाहिड़ी पत्नी संग
bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी के नाती-पोता

बप्पी ने फिल्म प्रोड्यूसर चित्राणी से साल 1977 में शादी की थी. चित्राणी ने फिल्म 'लाल दर्जा' प्रोड्यूस की थी. इस शादी से बप्पी दा को दो बच्चे हुए. उनके बेटे का नाम बप्पा और बेटी का नाम रीमा है. बप्पा और रीमा दोनों ही शादीशुदा हैं. रीमा के बेटे का नाम स्वास्तिव बंसल और बप्पा के बेटे के नाम कृश है.

क्यो पहनते थे इतना सोना

bappi lahiri
एल्विस प्रेस्ली और बप्पी लाहिड़ी

बप्पी लहरी को जो भी देखता था, उसके मन में एक ही सवाल घूमता था कि आखिर वह इतना सोना क्यों लादे फिरते हैं. बता दें, बप्पी दा हमेशा कहते थे गोल्ड मेरा भगवान है. हालांकि उन्होंने सोना पहनने की वजह के बारे में बताया था कि वह अमेरिकी पॉप सिंगर एल्विस प्रेस्ली से इंस्पारयड थे और इसलिए वह सोना पहना करते थे. बता दें, पॉप सिंगर एल्विस को गोल्ड पहनना पसंद था.

बप्पी दा की संपत्ति

bappi lahiri
बप्पी लाहिड़ी और किशोर कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी दा के पास करीब 20 करोड़ की संपत्ति है, जो वो अब अपने परिवार के लिए छोड़ चले हैं.

ये भी पढे़ं : Bappi Lahiri Death: बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, ये है कारण

ये भी पढे़ं : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

Last Updated : Feb 16, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.