ETV Bharat / sitara

'केजीएफ 2' से फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं रवीना टंडन - Raveena Tandon updates

'केजीएफ' चैप्टर 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने कन्फर्म किया कि अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म के कलाकारों में शामिल होंगी. अभिनेता संजय दत्त भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Raveena Tandon, Raveena Tandon news, Raveena Tandon updates, KGF: Chapter 2 Raveena Tandon to feature in 'KGF: Chapter 2'
'केजीएफ 2' से फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं रवीना टंडन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:25 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन 'केजीएफ 2' के साथ फिल्मों में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पढ़ें: 'केजीएफ 2' का अधीरा दिलाएगा 'एवेंजर्स' के थनोस की याद

निर्देशक प्रशांत नील, जो एक्शन ड्रामा 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने रविवार को ट्विटर पर रवीना को फिल्म के कलाकारों में शामिल करने की घोषणा की.

प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना प्रोजेक्ट में रामिका सेन की भूमिका निभाएंगी. अभिनेता संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं. वह अधीरा की भूमिका निभाएंगे, जो एक विरोधी है.

फिल्म के टीज़र लॉन्च पर संजय दत्त से 'केजीएफ 2' के उनके कैरेक्टर अधीरा के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने बताया कि अधीरा का कैरेक्टर 'खतरनाक' है और वह इस तरह के कैरेक्टर की तलाश में रहते हैं. संजय ने आगे कहा, 'अधीरा का कैरेक्टर बहुत पावरफुल है.' अगर आपने 'एवेंजर्स' देखी है, तो आप थनोस को जानते होंगे. अधीरा उनके जैसा ही है. वह एक खतरनाक गेट-अप के साथ एक बहुत ही खतरनाक कैरेक्टर है. यह वह क्षेत्र है जिसकी मुझे तलाश थी.'

संजू बाबा ने बताया कि, 'दर्शकों ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया है, जो कि उनका प्यार और सम्मान है. अतीत में मेरे साथ जो भी हुआ फिर भी वह हमेशा मेरे साथ रहे और मैं इन सभी के लिए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

बता दें कि 'केजीएफ' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'केजीएफ' चैप्टर 2 को भी पहले चैप्टर की तरह 5 भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि यह कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माताओं को अगली कड़ी के लिए रिलीज की तारीख को अंतिम रूप देना बाकी है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन 'केजीएफ 2' के साथ फिल्मों में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पढ़ें: 'केजीएफ 2' का अधीरा दिलाएगा 'एवेंजर्स' के थनोस की याद

निर्देशक प्रशांत नील, जो एक्शन ड्रामा 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने रविवार को ट्विटर पर रवीना को फिल्म के कलाकारों में शामिल करने की घोषणा की.

प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना प्रोजेक्ट में रामिका सेन की भूमिका निभाएंगी. अभिनेता संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं. वह अधीरा की भूमिका निभाएंगे, जो एक विरोधी है.

फिल्म के टीज़र लॉन्च पर संजय दत्त से 'केजीएफ 2' के उनके कैरेक्टर अधीरा के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने बताया कि अधीरा का कैरेक्टर 'खतरनाक' है और वह इस तरह के कैरेक्टर की तलाश में रहते हैं. संजय ने आगे कहा, 'अधीरा का कैरेक्टर बहुत पावरफुल है.' अगर आपने 'एवेंजर्स' देखी है, तो आप थनोस को जानते होंगे. अधीरा उनके जैसा ही है. वह एक खतरनाक गेट-अप के साथ एक बहुत ही खतरनाक कैरेक्टर है. यह वह क्षेत्र है जिसकी मुझे तलाश थी.'

संजू बाबा ने बताया कि, 'दर्शकों ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया है, जो कि उनका प्यार और सम्मान है. अतीत में मेरे साथ जो भी हुआ फिर भी वह हमेशा मेरे साथ रहे और मैं इन सभी के लिए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

बता दें कि 'केजीएफ' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'केजीएफ' चैप्टर 2 को भी पहले चैप्टर की तरह 5 भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि यह कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माताओं को अगली कड़ी के लिए रिलीज की तारीख को अंतिम रूप देना बाकी है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन 'केजीएफ 2' के साथ फिल्मों में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

निर्देशक प्रशांत नील, जो एक्शन ड्रामा 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने रविवार को ट्विटर पर रवीना को फिल्म के कलाकारों में शामिल करने की घोषणा की.

प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना प्रोजेक्ट में रामिका सेन की भूमिका निभाएंगी.

अभिनेता संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं. वह अधीरा की भूमिका निभाएंगे, जो एक विरोधी है.

फिल्म के टीज़र लॉन्च पर संजय दत्त से 'केजीएफ 2' के उनके कैरेक्टर अधीरा के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने बताया कि अधीरा का कैरेक्टर 'खतरनाक' है और वह इस तरह के कैरेक्टर की तलाश में रहते हैं. संजय ने आगे कहा, 'अधीरा का कैरेक्टर बहुत पावरफुल है.' अगर आपने 'एवेंजर्स' देखी है, तो आप थनोस को जानते होंगे. अधीरा उनके जैसा ही है. वह एक खतरनाक गेट-अप के साथ एक बहुत ही खतरनाक कैरेक्टर है. यह वह क्षेत्र है जिसकी मुझे तलाश थी.'

संजू बाबा ने बताया कि, 'दर्शकों ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया है, जो कि उनका प्यार और सम्मान है. अतीत में मेरे साथ जो भी हुआ फिर भी वह हमेशा मेरे साथ रहे और मैं इन सभी के लिए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

बता दें कि 'केजीएफ' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'केजीएफ' चैप्टर 2 को भी पहले चैप्टर की तरह 5 भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि यह कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माताओं को अगली कड़ी के लिए रिलीज की तारीख को अंतिम रूप देना बाकी है.

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.