ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज - शबाना आजमी कार एक्सीडेंट

शनिवार की दोपहर में घातक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए एफआईआर दर्ज हुई है. फिलहाल अभिनेत्री की हालत में सुधार है.

FIR against shabana azmi driver for overspeeding
FIR against shabana azmi driver for overspeeding
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 4:11 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुईं अदाकारा शबाना आजमी के कार ड्राइवर के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि आजमी का इलाज जारी है और अब उनकी हालत स्थिर है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक कमलेश कामथ को हादसे में मामूली चोटें आई हैं. हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. शबाना की गाड़ी का ड्राइवर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि शबाना आजमी के पति और गीतकार जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे.

परासकर ने कहा, 'हमने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में भारतीय दंड सहिंता की धारा 279 और 337 और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कमलेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

पढ़ें- बीटाउन सेलेब्स शबाना आजमी से मुलाकात के लिए पहुंचे अस्पताल

उन्होंने बताया कि कार को जांच के लिए आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के पास भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा वाहन में किसी खराबी के कारण हुआ या चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया था.

शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भेज दिया गया.

परासकर ने आगे कहा, 'हम एमजीएम अस्पताल से आजमी के इलाज की रिपोर्ट लेंगे, जहां उन्हें पहले भर्ती कराया गया था. चालक के इलाज की जांच भी की गई है और उसने शराब नहीं पी रखी थी.'

इस बीच, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बताया कि 'अदाकारा की हालत अब स्थिर' है.

उन्होंने कहा, 'आजमी का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. रात में उनकी कोई सर्जरी या कोई ऑपरेशन नहीं किया गया. उनका इलाज जारी है.'

शबाना आजमी को 'अर्थ', 'अंकुर', 'पार', 'मासूम', 'गॉडमदर' फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है.

इनपुट्स- पीटीआई

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुईं अदाकारा शबाना आजमी के कार ड्राइवर के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि आजमी का इलाज जारी है और अब उनकी हालत स्थिर है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक कमलेश कामथ को हादसे में मामूली चोटें आई हैं. हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. शबाना की गाड़ी का ड्राइवर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि शबाना आजमी के पति और गीतकार जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे.

परासकर ने कहा, 'हमने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में भारतीय दंड सहिंता की धारा 279 और 337 और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कमलेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

पढ़ें- बीटाउन सेलेब्स शबाना आजमी से मुलाकात के लिए पहुंचे अस्पताल

उन्होंने बताया कि कार को जांच के लिए आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के पास भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा वाहन में किसी खराबी के कारण हुआ या चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया था.

शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भेज दिया गया.

परासकर ने आगे कहा, 'हम एमजीएम अस्पताल से आजमी के इलाज की रिपोर्ट लेंगे, जहां उन्हें पहले भर्ती कराया गया था. चालक के इलाज की जांच भी की गई है और उसने शराब नहीं पी रखी थी.'

इस बीच, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बताया कि 'अदाकारा की हालत अब स्थिर' है.

उन्होंने कहा, 'आजमी का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. रात में उनकी कोई सर्जरी या कोई ऑपरेशन नहीं किया गया. उनका इलाज जारी है.'

शबाना आजमी को 'अर्थ', 'अंकुर', 'पार', 'मासूम', 'गॉडमदर' फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है.

इनपुट्स- पीटीआई

Intro:Body:



शबाना आजमी के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अभिनेत्री की हालत स्थिर

मुम्बई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुई अदाकारा शबाना आजमी के कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि आजमी का इलाज जारी है और अब उनकी हालत स्थिर है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक कमलेश कामथ को हादसे में मामूली चोटें आई हैं. हादसा मुम्बई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी की टाटा सफारी गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई. शबाना की गाड़ी का चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि शबाना आजमी के पति एवं गीतकार जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे.

परासकर ने कहा, 'हमने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में भादंस की धारा 279 और 337 और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कमलेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

उन्होंने बताया कि कार को जांच के लिए आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के पास भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा वाहन में किसी खराबी के कारण हुआ या चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया था.

शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भेज दिया गया.

परासकर ने आगे कहा, 'हम एमजीएम अस्पताल से आजमी के इलाज की रिपोर्ट लेंगे, जहां उन्हें पहले भर्ती कराया गया था. चालक के इलाज की जांच भी की गई है और उसने शराब नहीं पी रखी थी.'

इस बीच, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने बताया कि 'अदाकारा की हालत अब स्थिर' है.

उन्होंने कहा, 'आजमी का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. रात में उनकी कोई सर्जरी या कोई ऑपरेशन नहीं किया गया. उनका इलाज जारी है.'

शबाना आजमी को 'अर्थ', 'अंकुर', 'पार', 'मासूम', 'गॉडमदर' आदि फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है.

इनपुट्स- पीटीआई


Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.