ETV Bharat / sitara

'डैंग डैंग' प्रोमो रिलीजः महेश, तमन्ना ने लगाए ठुमके - डैंग डैंग प्रोमो रिलीज

महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' के निर्माताओं ने फिल्म के डांस सॉन्ग 'डैंग डैंग' का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. गाने में महेश बाबू और तमन्ना ने अपने डांस का जलवा दिखाया है.

Daang Daang promo out Mahesh Tamannaah groove to the beats
Daang Daang promo out Mahesh Tamannaah groove to the beats
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 3:30 PM IST

चेन्नईः महेश बाबू स्टारर 'सरिलरु नीकेवरु' के मेकर्स ने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर 'डैंग डैंग' सॉन्ग का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. अभिनेता ने बाद में बताया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है.

1 मिनट के लंबे टीजर में, महेश बाबू और तमन्ना ने अपने करिश्माई मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी है. ऐसा लगता है कि गाने को कश्मीर के बैकड्रॉप में बनाया गया है. गाने में 30 से भी ज्यादा बैकअप डांसर्स है जिन्होंने एक जैसी ही पैंट्स पहनी है.

प्रोमो को शेयर करते हुए, महेश बाबू ने कंफर्म किया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है. अभिनेता ने लिखा, 'जैसा कि मेरे निर्देशक ने बिलकुल ठीक कहा है यह आइटम सॉन्ग नहीं है. यह पार्टी सॉन्ग है.. यहां #डैंग डैंग प्रोमो... एन्जॉय @thisisdsp हमेशा की तरह शानदार.'

पढ़ें- विरूष्का मना रहे हैं स्विटजरलैंड में शानदार विंटर हॉलिडे

फिल्म में अभिनेता मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में विजयशांति, प्रकाश राज, रश्मिका मंदाना और सत्य देव भी अहम रोल में हैं.

अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म को एके एंटरटेनमेंट्स, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और जी मेहश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर निर्मित किया है. फिल्म जो फिलहाल अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है, वह अगले साल 11 जनवरी को संक्रांति से 3 दिन पहले रिलीज होने वाली है.

चेन्नईः महेश बाबू स्टारर 'सरिलरु नीकेवरु' के मेकर्स ने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर 'डैंग डैंग' सॉन्ग का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. अभिनेता ने बाद में बताया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है.

1 मिनट के लंबे टीजर में, महेश बाबू और तमन्ना ने अपने करिश्माई मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी है. ऐसा लगता है कि गाने को कश्मीर के बैकड्रॉप में बनाया गया है. गाने में 30 से भी ज्यादा बैकअप डांसर्स है जिन्होंने एक जैसी ही पैंट्स पहनी है.

प्रोमो को शेयर करते हुए, महेश बाबू ने कंफर्म किया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है. अभिनेता ने लिखा, 'जैसा कि मेरे निर्देशक ने बिलकुल ठीक कहा है यह आइटम सॉन्ग नहीं है. यह पार्टी सॉन्ग है.. यहां #डैंग डैंग प्रोमो... एन्जॉय @thisisdsp हमेशा की तरह शानदार.'

पढ़ें- विरूष्का मना रहे हैं स्विटजरलैंड में शानदार विंटर हॉलिडे

फिल्म में अभिनेता मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में विजयशांति, प्रकाश राज, रश्मिका मंदाना और सत्य देव भी अहम रोल में हैं.

अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म को एके एंटरटेनमेंट्स, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और जी मेहश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर निर्मित किया है. फिल्म जो फिलहाल अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है, वह अगले साल 11 जनवरी को संक्रांति से 3 दिन पहले रिलीज होने वाली है.
Intro:Body:

'डैंग डैंग' प्रोमो रिलीजः महेश, तमन्ना ने लगाए ठुमके

चेन्नईः महेश बाबू स्टारर 'सरिलरु नीकेवरु' के मेकर्स ने 28 दिसंबर को सोशल मीडिया पर 'डैंग डैंग' सॉन्ग का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. अभिनेता ने बाद में बताया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है.

1 मिनट के लंबे टीजर में, महेश बाबू और तमन्ना ने अपने करिश्माई मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी है. ऐसा लगता है कि गाने को कश्मीर के बैकड्रॉप में बनाया गया है. गाने में 30 से भी ज्यादा बैकअप डांसर्स है जिन्होंने एक जैसी ही पैंट्स पहनी है.

प्रोमो को शेयर करते हुए, महेश बाबू ने कंफर्म किया कि यह आइटम सॉन्ग नहीं बल्कि पार्टी नंबर है. अभिनेता ने लिखा, 'जैसा कि मेरे निर्देशक ने बिलकुल ठीक कहा है यह आइटम सॉन्ग नहीं है. यह पार्टी सॉन्ग है.. यहां #डैंग डैंग प्रोमो... एन्जॉय @thisisdsp हमेशा की तरह शानदार.'

फिल्म में अभिनेता मेजर अजय कृष्ण के रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में विजयशांति, प्रकाश राज, रश्मिका मंदाना और सत्य देव भी अहम रोल में हैं.

अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म को एके एंटरटेनमेंट्स, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और जी मेहश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर निर्मित किया है. फिल्म जो फिलहाल अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है, वह अगले साल 11 जनवरी को संक्रांति से 3 दिन पहले रिलीज होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.