हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'नैचुरल स्टार' नानी और साई पल्लवी-स्टारर फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' बीते साल दिसंबर में स्क्रीन पर हिट हुई थी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है, जिसके लिए कई बड़े बॉलीवुड स्टार का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही 'श्याम सिंघा रॉय' का हिंदी में रीमेक बनाया जाना है.
जाहिर है, एक शीर्ष प्रोडक्शन हाउस राहुल सांकृत्यान के निर्देशन में बनी फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल करने के करीब है. रीमेक को अमल में लाने की योजना के साथ, प्रोडक्शन हाउस इस पर तेजी से काम कर रहा है.
'श्याम सिंघा रॉय' के हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर और अजय देवगन पर विचार किया जा रहा है, जबकि फीमेल लीड पर कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
'श्याम सिंघा रॉय' समय यात्रा पर आधारित कहानी है, जिसमें नानी दोहरी भूमिका में नजर आए हैं, जबकि साईं पल्लवी ने देवदासी की भूमिका निभाई है.
फिल्म बहुत ही जबरदस्त है. फिल्म के पीरियड सीन ने फैंस को सीट से चिपकाए रखा था. नानी और साई ने अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगाए थे.
(आईएएनएस)