ETV Bharat / science-and-technology

New Android Tablet : लेनोवो ने किफायती कीमत पर वर्क-एंटरटेनमेंट के लिए शानदार एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया - Sumati Sehgal lenovo india

Lenovo India के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस के हेड Sumati Sehgal ने कहा, नया Lenovo Tab M9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है, और यह वर्क-स्कूल के स्ट्रेस से राहत पाने के लिए एकदम सही एंटरटेनमेंट पावरहाउस है. Lenovo Tab M9 . Tab M9 . Lenovo Tab m 9

Lenovo Tab M9  . Tab M9 . Lenovo Tab m 9
एंड्रॉयड टैबलेट
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:05 AM IST

Updated : May 27, 2023, 7:15 AM IST

नई दिल्ली : वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को भारत में मीडियाटेक हेलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड टैबलेट 'टैब एम9' लॉन्च किया. लेनोवो टैब एम9 1 जून से प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर फ्रॉस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे कलर्स में 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा. लेनोवो इंडिया के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस के हेड सुमति सहगल ने एक बयान में कहा, हमारा नया लेनोवो टैब एम 9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है, और यह वर्क और स्कूल के स्ट्रेस से कुछ राहत पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए एकदम सही एंटरटेनमेंट पावरहाउस है.

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि नया टैब एम9 उत्पादकता बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को एक मोबाइल सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसकी लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ, सुरक्षित चेहरे की पहचान लॉगिन और दोहरे स्टीरियो स्पीकर हैं. टैब एम9 में नौ इंच का एचडी डिस्प्ले है जो स्टाइलिश और स्लीक ड्यूल-टोन मेटल चेसिस पर बनाया गया है, जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है और इसका वजन लगभग 344 ग्राम है.

  • Lenovo Tab M9 launched in India

    - 9-inch IPS LCD HD screen
    - Helio G80
    - LPDDR4x RAM / eMMC 5.1 storage / microSD card
    - Front: 2MP, Rea: 8MP
    - Dual stereo speakers with Dolby Atmos
    - 5100mAh battery, 10W charging
    - Android 12

    Variants:
    3+32GB (Wi-Fi)
    3+32GB (LTE)
    4+64GB… pic.twitter.com/cY55R6mU8Y

    — Anvin (@ZionsAnvin) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी ने कहा कि 64जीबी तक स्टोरेज और 13 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ, यूजर्स अपनी पसंदीदा फिल्मों और शो को स्ट्रीम करने और सहेजने के लिए पावर और स्पेस का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया कि नेटफ्लिक्स एचडी सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पेसियल ऑडियो के साथ यूजर्स को एक बेहतर इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा. टैबलेट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. Lenovo Tab M9 , लेनोवो टैब एम9 , Tab M9 , Lenovo Tab m 9

( आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F04 : इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन की बंपर सेल, 2 हजार रुपए तक घटी कीमत

नई दिल्ली : वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को भारत में मीडियाटेक हेलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड टैबलेट 'टैब एम9' लॉन्च किया. लेनोवो टैब एम9 1 जून से प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर फ्रॉस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे कलर्स में 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा. लेनोवो इंडिया के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस के हेड सुमति सहगल ने एक बयान में कहा, हमारा नया लेनोवो टैब एम 9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है, और यह वर्क और स्कूल के स्ट्रेस से कुछ राहत पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए एकदम सही एंटरटेनमेंट पावरहाउस है.

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि नया टैब एम9 उत्पादकता बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को एक मोबाइल सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसकी लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ, सुरक्षित चेहरे की पहचान लॉगिन और दोहरे स्टीरियो स्पीकर हैं. टैब एम9 में नौ इंच का एचडी डिस्प्ले है जो स्टाइलिश और स्लीक ड्यूल-टोन मेटल चेसिस पर बनाया गया है, जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है और इसका वजन लगभग 344 ग्राम है.

  • Lenovo Tab M9 launched in India

    - 9-inch IPS LCD HD screen
    - Helio G80
    - LPDDR4x RAM / eMMC 5.1 storage / microSD card
    - Front: 2MP, Rea: 8MP
    - Dual stereo speakers with Dolby Atmos
    - 5100mAh battery, 10W charging
    - Android 12

    Variants:
    3+32GB (Wi-Fi)
    3+32GB (LTE)
    4+64GB… pic.twitter.com/cY55R6mU8Y

    — Anvin (@ZionsAnvin) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी ने कहा कि 64जीबी तक स्टोरेज और 13 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ, यूजर्स अपनी पसंदीदा फिल्मों और शो को स्ट्रीम करने और सहेजने के लिए पावर और स्पेस का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया कि नेटफ्लिक्स एचडी सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पेसियल ऑडियो के साथ यूजर्स को एक बेहतर इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा. टैबलेट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. Lenovo Tab M9 , लेनोवो टैब एम9 , Tab M9 , Lenovo Tab m 9

( आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F04 : इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन की बंपर सेल, 2 हजार रुपए तक घटी कीमत

Last Updated : May 27, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.