ETV Bharat / science-and-technology

डुअल रियर कैमरों के साथ सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज - samsung galaxy tab s8 series

सैमसंग ने सोमवार को गैलेक्सी टैब एस8 के अपने तीनों वेरिएंट टैब एस8 अल्ट्रा, टैब एस8 प्लस और टैब एस8 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. इन डिवाइस की कीमत 58,999 से शुरू होती है. एस8 सीरीज 22 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग के अन्य सभी अधिकृत पार्टनर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. इसकी प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 22,999 रुपये का मुफ्त कीबोर्ड कवर भी मिलेगा.

samsung galaxy tab s8 series
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: सैमसंग(samsung) ने सोमवार को गैलेक्सी टैब एस8 के अपने तीनों वेरिएंट टैब एस8 अल्ट्रा(galaxy tab s8 ultra), टैब एस8 प्लस(galaxy s8 plus) और टैब एस8(galaxy tab s8) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. इन डिवाइस की कीमत 58,999 से शुरू होती है. बात अगर फीचर्स की करें तो गैलेक्सी टैब एस8 में 11 इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560 x 1,600 पिक्सल) की एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जो 276 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है. यह टैब, 12 जीबी तक रैम औप 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

इसके साथ ही टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ में 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मौजूद है. वहीं गैलेक्सी टैब एस8 प्लस 12.4 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,800 एक्स 1,752 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 266 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन एक्सपीरिएंस और भी स्मूद हो जाता है. वहीं इस टैबलेट में भी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Tech टकाटक: स्मार्टफोन के कुछ ऐसे फीचर्स, जो शायद ही आपको पता होंगे

दोनों ही टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 के जेनरेशन 1 के 4एनएम ऑक्टा-कोर प्राेसेसर के साथ आते हैं जिससे इनकी परफॉरमेंस और स्पीड पहले से और भी अधिक बढ़ गई है. टैब एस8 की कीमत वाई-फाई वेरिएंट के लिए 58,999 रुपये और 5जी वेरिएंट के लिए 70,999 रुपये है. वहीं इसके हाई-एंड वर्जन, टैब एस8 प्लस के वाई-फाई वैरिएंट और 5जी वैरिएंट की कीमच क्रमश: 74,999 रुपये और 87,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा का वाई-फाई वेरिएंट के लिए 1,08,999 रुपये और 5जी वेरिएंट के लिए 1,22,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

बता दें कि टैब एस8 सीरीज 22 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग के अन्य सभी अधिकृत पार्टनर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. इसकी प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 22,999 रुपये का मुफ्त कीबोर्ड कवर मिलेगा. इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की खरीद पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी टैब एस8 प्लस की खरीद पर 8,000 रुपये और एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके गैलेक्सी टैब एस8 की खरीद पर 7,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: सैमसंग(samsung) ने सोमवार को गैलेक्सी टैब एस8 के अपने तीनों वेरिएंट टैब एस8 अल्ट्रा(galaxy tab s8 ultra), टैब एस8 प्लस(galaxy s8 plus) और टैब एस8(galaxy tab s8) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. इन डिवाइस की कीमत 58,999 से शुरू होती है. बात अगर फीचर्स की करें तो गैलेक्सी टैब एस8 में 11 इंच की डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560 x 1,600 पिक्सल) की एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जो 276 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है. यह टैब, 12 जीबी तक रैम औप 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

इसके साथ ही टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ में 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मौजूद है. वहीं गैलेक्सी टैब एस8 प्लस 12.4 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए प्लस (2,800 एक्स 1,752 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें 266 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन एक्सपीरिएंस और भी स्मूद हो जाता है. वहीं इस टैबलेट में भी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Tech टकाटक: स्मार्टफोन के कुछ ऐसे फीचर्स, जो शायद ही आपको पता होंगे

दोनों ही टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 के जेनरेशन 1 के 4एनएम ऑक्टा-कोर प्राेसेसर के साथ आते हैं जिससे इनकी परफॉरमेंस और स्पीड पहले से और भी अधिक बढ़ गई है. टैब एस8 की कीमत वाई-फाई वेरिएंट के लिए 58,999 रुपये और 5जी वेरिएंट के लिए 70,999 रुपये है. वहीं इसके हाई-एंड वर्जन, टैब एस8 प्लस के वाई-फाई वैरिएंट और 5जी वैरिएंट की कीमच क्रमश: 74,999 रुपये और 87,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा का वाई-फाई वेरिएंट के लिए 1,08,999 रुपये और 5जी वेरिएंट के लिए 1,22,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

बता दें कि टैब एस8 सीरीज 22 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग के अन्य सभी अधिकृत पार्टनर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी. इसकी प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 22,999 रुपये का मुफ्त कीबोर्ड कवर मिलेगा. इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा की खरीद पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी टैब एस8 प्लस की खरीद पर 8,000 रुपये और एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके गैलेक्सी टैब एस8 की खरीद पर 7,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.