लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में बुधवार को एक 62 वर्षीय रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मचारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने बुजुर्ग की जान लेने के लिए हत्यारों ने उनके सिर पर कई घातक प्रहार भी किए. बुजुर्ग का शव रायभान खेड़ा गांव के पास सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला. घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड से बुजुर्ग की पहचान नंदलाल पुत्र कामता प्रसाद तिवारी के रूप में हुई. आधार कार्ड पर पता मुंबई का लिखा हुआ है. हालांकि बुजुर्ग लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रह रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह बुजुर्ग का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड से बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नंदलाल पुत्र कामता प्रसाद तिवारी के रूप में हुई. आधार कार्ड पर पता मुंबई का लिखा हुआ था. पुलिस हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह मान रही है.
जानकारी के मुताबिक नंदलाल के बेटे और बहू में हमेशा अनबन रहती है. बहू से विवाद के कारण दलाल का बेटा जेल भी गया था. फिलहाल पुलिस परिजनों के संपर्क में है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी साउथ राहुल राज के अनुसार नंदलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे. इस वक्त वह लखनऊ के कृष्णानगर इलाके की महाराजापुरम काॅलोनी में रह रहे थे. नंदलाल के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी घटना स्थल की है, लेकिन अभी तक मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल से दो चाकू, डायरी, पेन और आधार कार्ड बरामद किया गया है.
डीसीपी साउथ के मुताबिक परिजनों को हत्या की सूचना दे दी गई है. नंदलाल के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. सिर पर किसी भारी और धारदार हथियार से वार किया गया था. इसके अलावा गला भी रेता गया. जिससे सिर के पीछे का आधा हिस्सा कट गया था. घटनास्थल से दो नए चाकू बरामद हुए हैं. इन चाकुओं पर खून लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक हत्या की नीयत से ही चाकू खरीदे गए थे. आसपास के इलाके में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से छह बकरियों की मौत, पीड़ित किसान ने लगाई गुहार