फर्रुखाबाद: जिले के फर्रुखाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के अन्दर एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को पॉलीथिन के अंदर करके सूटकेस में रखा गया था. रेलवे कर्मियों ने संदिग्ध हालत में बाथरूम के पास पड़े सूटकेस को देख जीआरपी को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- कानपुर-फर्रुखाबाद पैसेंजर (55327) गुरुवार रात करीब 11 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
- ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचने के बाद कोच की चेकिंग की गई.
- चेकिंग के दौरान कैरेज कर्मियों को कोच संख्या 07487 में शौचालय के बीच एक लाल रंग का संदिग्ध बैग पड़ा मिला.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी उपनिरीक्षक संजय कुमार और पंकज कुमार ने सूटकेस को कब्जे में ले लिया.
- सूटकेस का ताला तोड़कर खोलकर देखा गया तो उसमें 20-22 साल की युवती का शव था.
- शव को पॉलिथीन में पैक कर एक तकिये के साथ सूटकेस में रखा गया था.
- युवती ने लाल और नीले रंग की टी शर्ट पहनी थी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- प्राथमिक जांच में युवती के चेहरे पर कई चोट के निशान देखने को मिले हैं.
- पुलिस घटनास्थल से बरामद सूटकेस में मिले सबूतों को इकट्ठा कर अज्ञात युवती की पहचान करने में जुट गई है.
- पुलिस कानपुर से फर्रुखाबाद के बीच प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- बांदा में 22 साल बाद भी कब्र में सही सलामत मिला शव
जीआरपी उपनिरीक्षक द्वारा जानकारी प्राप्त हुई गुरुवार को कानपुर-फर्रुखाबाद पैसेंजर 11:35 के आसपास स्टेशन पर पहुंची. उसमें दिव्यांग कोच के पास जनरल कोच में एक सूटकेस था, जिसमें 20-22 साल की युवती का शव बरामद हुआ है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
-मन्नी लाल गौड़, सीओ