लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित कैंपल रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बेखौफ बदमाशों ने बाइक से जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला:
- मृतक शरद निगम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के वंशी बिहार कॉलोनी में रहकर एचसीएल कंप्यूटर कंपनी में नौकरी करता था.
- मंगलवार की रात शरद ड्यूटी कर अपने घर वापस आ रहा था.
- घर के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने शरद को गोली मार दी.
- गोली शरद के कंधे में लगी, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
- पुलिस ने घायल शरद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- वहीं घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगा दी गई है.