हरदोई: थाना अरवल के करनपुर गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उनमें से एक शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
लखनऊ ट्रामा सेंटर में घायल की मौत
मामला हरदोई जिले के थाना अरवल के करनपुर गांव का है. जहां सुधीर और संदीप पारिवारिक भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे. तभी गांव के लेखपाल, मदन और बटेश्वर निर्माण कार्य की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दूसरे पक्ष ने पारिवारिक भूमि पर बंटवारे के बाद ही निर्माण कराने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल लेखपाल नाम के शख्स को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है.
सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं. इसमें एक शख्स की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.