बरेली: प्यार में नाकाम होने पर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. मामला बरेली कैंट इलाके का है. प्रेमिका ने अपने घर पर जहर खा लिया. प्रेमी को जब इसका पता चला तो उसने भी जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- प्रेमी युगल कैंट इलाके के एक गांव के रहने वाले थे.
- लड़की और लड़का दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
- दोनों पक्षों के घरवालों को जब प्रेम संबंध की बात पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया.
- इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
थाना कैंट में एक प्रकरण आया है, जिसमें लड़का और लड़की दोनों ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दोनों के संबंध काफी दिनों से थे. दोनों के बीच कुछ तनाव चल रहा था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी