ETV Bharat / jagte-raho

फिर चली दनादन गोलियां! मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार, एक को लगी गोली - increasing crime in ghaziabad

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली. मुठभेड़ का बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले नोएडा में भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

जाने क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी.

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार.

दोनों आरोपी से पूछताछ जारी
बदमाश का नाम मोइन है, मुठभेड़ के बाद मोइन का साथी भी पकड़ा गया जो इस वारदात में शामिल था. घटना के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

अवैध तमंचा और बाइक बरामद
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस को भी यह जानकारी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. मामले में आरोपी के पास से बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

जाने क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी.

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार.

दोनों आरोपी से पूछताछ जारी
बदमाश का नाम मोइन है, मुठभेड़ के बाद मोइन का साथी भी पकड़ा गया जो इस वारदात में शामिल था. घटना के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

अवैध तमंचा और बाइक बरामद
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस को भी यह जानकारी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. मामले में आरोपी के पास से बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.



---------- 

Del_ncr_muthbhed_gzb_buntyjatin

गाजियाबाद में बारिश के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी

खौफनाक मकसद लेकर आए थे बदमाश।



गाजियाबाद। एनसीआर में एक तरफ जहां रिमझिम बारिश हो रही थी उसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच आमने सामने से फायरिंग हुई है। और पॉश इलाके में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज लोगों ने भी सुनी। आगे क्या हुआ। जानने के लिए पढ़िए यह पूरी रिपोर्ट।

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है। जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि बारिश के दौरान दो बदमाश बाइक पर आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें 1 गोली बदमाश को लगी। जिस बदमाश को गोली लगी उसका नाम मोइन है। मोइन का साथी भी पकड़ा गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। और गाजियाबाद में बारिश के दौरान वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।


पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि घायल बदमाश और ने अब तक कितनी वारदात अंजाम दी हैं। और यहां पर मकसद क्या था।


मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जानकारी जुटाई जा रही है और मुजफ्फरनगर पुलिस को भी जानकारी दी गई है, कि यहां पर मुजफ्फरनगर का रहने वाला बदमाश पकड़ा गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। और उसकी तलाश पुलिस कर रही थी। आरोपी के पास से बाइक और अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.