नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
जाने क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है. पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक पर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी.
दोनों आरोपी से पूछताछ जारी
बदमाश का नाम मोइन है, मुठभेड़ के बाद मोइन का साथी भी पकड़ा गया जो इस वारदात में शामिल था. घटना के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे आरोपी से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
अवैध तमंचा और बाइक बरामद
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस को भी यह जानकारी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. मामले में आरोपी के पास से बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.