फर्रुखाबाद: कानपुर के सजेती में रविवार को जहरीली शराब पीने से दो की मौत और 12 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है.
फर्रुखाबाद में कई जगहों पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की भट्ठियां पकड़ीं. इस दौरान कुल 120 लीटर अवैध शराब और करीब 2 हजार लीटर लहन नष्ट कराया गया. इस दौरान 14 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस को मिली थी सूचना
कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गिहार बस्ती लकूला में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है. इस पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने पुलिस फोर्स के साथ गिहार बस्ती लकूला में छापा मारा. पुलिस को देख बस्ती में हड़कंप मच गया.
2 हजार लीटर लहन बरामद
मौके से पुलिस ने करीब 2 हजार लीटर लहन और 120 लीटर अवैध शराब और मशीनें बरामद कीं. लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. वहीं, पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और 12 पुरुषों को हिरासत में ले लिया.
अवैध शराब का बन चुका गढ़
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि गिहार बस्ती लकूला अवैध रूप से शराब बनाने का गढ़ बन चुका है. यहां पिछले तीन दशक से कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. हालांकि इससे पहले भी पुलिस ने यहां छापेमारी कर लोगों को चेतावनी दी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ.