ETV Bharat / international

दक्षिणी यमन में झड़पों में 10 लोगों की मौत - यमन के रिहायशी क्रेटर इलाके

यमन के दक्षिण में संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन वाले यमनी अलगाववादियों और एक प्रतिद्वंद्वी समूह के बीच झड़प में चार नागरिकों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

दक्षिणी यमन
दक्षिणी यमन
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:35 AM IST

सना : यमन के दक्षिण में स्थित अदन शहर में संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन वाले यमनी अलगाववादियों और एक प्रतिद्वंद्वी समूह के बीच झड़प हुई. इस झड़प में चार नागरिकों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह झड़प यमन के रिहायशी क्रेटर इलाके में हुई जहां राष्ट्रपति आवास और अन्य सरकारी इमारतें स्थित हैं. यह झड़प अलगाववादी साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल और एक सशस्त्र धार्मिक समूह के बीच हुई, जो कभी इस काउंसिल का हिस्सा था.

पढ़ें : यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 16 लोगों की मौत, 60 घायल

अधिकारियों ने बताया कि झड़प में दर्जनों अधिकारी घायल भी हुए. सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद शनिवार शाम को झड़प खत्म हुई. इलाके में रह रहे निवासियों ने भारी गोलाबारी की आवाज सुनी.

दक्षिण ट्रांजिशनल काउंसिल 2015 से संयुक्त अरब अमीरात द्वारा वित्त पोषित एक मिलिशिया से जुड़ा समूह है. वह स्वतंत्र दक्षिण यमन स्थापित करना चाहता है जो 1967 से 1990 तक अस्तित्व में था.

(पीटीआई-भाषा)

सना : यमन के दक्षिण में स्थित अदन शहर में संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन वाले यमनी अलगाववादियों और एक प्रतिद्वंद्वी समूह के बीच झड़प हुई. इस झड़प में चार नागरिकों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह झड़प यमन के रिहायशी क्रेटर इलाके में हुई जहां राष्ट्रपति आवास और अन्य सरकारी इमारतें स्थित हैं. यह झड़प अलगाववादी साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल और एक सशस्त्र धार्मिक समूह के बीच हुई, जो कभी इस काउंसिल का हिस्सा था.

पढ़ें : यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 16 लोगों की मौत, 60 घायल

अधिकारियों ने बताया कि झड़प में दर्जनों अधिकारी घायल भी हुए. सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद शनिवार शाम को झड़प खत्म हुई. इलाके में रह रहे निवासियों ने भारी गोलाबारी की आवाज सुनी.

दक्षिण ट्रांजिशनल काउंसिल 2015 से संयुक्त अरब अमीरात द्वारा वित्त पोषित एक मिलिशिया से जुड़ा समूह है. वह स्वतंत्र दक्षिण यमन स्थापित करना चाहता है जो 1967 से 1990 तक अस्तित्व में था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.