ETV Bharat / international

ईरान के साथ संभावित नए परमाणु समझौते से बाध्य नहीं है इजराइल : पीएम - Israel clashes with Iran

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ किसी भी नए परमाणु समझौते से बाध्य नहीं (Not bound by the nuclear deal) होगा.

Israel
Israel
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:06 PM IST

तेल अवीव : समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार तेल अवीव के उत्तर में रीचमैन विश्वविद्यालय (Reichman University) में एक सम्मेलन में बेनेट ने कहा कि इजरायल ईरान के साथ टकराव (Israel clashes with Iran) का सामना करने के लिए तैयार है.

उन्होंने सम्मेलन में कहा कि इजरायल स्पष्ट रूप से समझौते के पक्ष में नहीं है और इसके लिए बाध्य नहीं है. बेनेट ने ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम के एक बहुत उन्नत चरण में और उच्च यूरेनियम संवर्धन क्षमता (high uranium enrichment potentia) के साथ वर्णित किया.

उन्होंने कहा कि इजरायल अपने कट्टर दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इजरायल को हर स्थिति में और किसी भी राजनीतिक परिस्थिति में कार्रवाई करने की अपनी क्षमता और कार्रवाई की स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहिए.

अपने पूर्ववर्ती बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की तरह, बेनेट 2015 के परमाणु समझौते के कट्टर विरोधी हैं, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Iran's nuclear program) पर अंकुश लगाने के लिए विश्व शक्तियों और ईरान के बीच हस्ताक्षरित है.

इजरायल को डर है कि एक संभावित नए समझौते से ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होंगे. बेनेट ने इजरायल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका के साथ टकराव की राह पर चलने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- मेगदालेना एंडरसन होंगी स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि हम एक जटिल दौर की शुरूआत में खड़े हैं. हमारे सबसे अच्छे दोस्तों के साथ भी मतभेद (Even with best friends) हो सकते हैं.

(आईएएनएस)

तेल अवीव : समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार तेल अवीव के उत्तर में रीचमैन विश्वविद्यालय (Reichman University) में एक सम्मेलन में बेनेट ने कहा कि इजरायल ईरान के साथ टकराव (Israel clashes with Iran) का सामना करने के लिए तैयार है.

उन्होंने सम्मेलन में कहा कि इजरायल स्पष्ट रूप से समझौते के पक्ष में नहीं है और इसके लिए बाध्य नहीं है. बेनेट ने ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम के एक बहुत उन्नत चरण में और उच्च यूरेनियम संवर्धन क्षमता (high uranium enrichment potentia) के साथ वर्णित किया.

उन्होंने कहा कि इजरायल अपने कट्टर दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इजरायल को हर स्थिति में और किसी भी राजनीतिक परिस्थिति में कार्रवाई करने की अपनी क्षमता और कार्रवाई की स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहिए.

अपने पूर्ववर्ती बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की तरह, बेनेट 2015 के परमाणु समझौते के कट्टर विरोधी हैं, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Iran's nuclear program) पर अंकुश लगाने के लिए विश्व शक्तियों और ईरान के बीच हस्ताक्षरित है.

इजरायल को डर है कि एक संभावित नए समझौते से ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होंगे. बेनेट ने इजरायल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका के साथ टकराव की राह पर चलने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- मेगदालेना एंडरसन होंगी स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि हम एक जटिल दौर की शुरूआत में खड़े हैं. हमारे सबसे अच्छे दोस्तों के साथ भी मतभेद (Even with best friends) हो सकते हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.