ETV Bharat / international

Xi Jinping will remain President of China: सर्वसम्मति से तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग - चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग

चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का चीन की संसद ने सर्वसम्मति से समर्थन किया है. सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद जिनपिंग पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए पहले चीनी नेता बन गए हैं.

Xi Jinping
Xi Jinping
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:11 AM IST

बीजिंग: चीन की संसद ने शुक्रवार को अभूतपूर्व रूप से राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किया. पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपनी कांग्रेस में 69 वर्षीय जिनपिंग को फिर से सीपीसी नेता के रूप में चुना था. सीपीसी की कांग्रेस की बैठक पांच साल में एक बार होती है.

इसी के साथ, जिनपिंग सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए पहले चीनी नेता बन गए हैं.. चीनी संसद ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (एनपीसी) ने शुक्रवार को प्रत्याशित रूप से जिनपिंगके तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दी. एनपीसी को सीपीसी के फैसलों पर आंख मूंदकर मुहर लगाने के कारण अकसर 'रबर स्टांप पार्लियामेंट' कहा जाता है.

जिनपिंगके ताउम्र चीन पर हुकूमत करने की संभावना जताई जा रही है. वह पिछले साल अक्टूबर में सीपीसी की कांग्रेस के दौरान पार्टी के महासचिव चुने गए थे। इस दौरान, सीपीसी ने अपने सभी शीर्ष नीति निकायों के लिए नए नेतृत्व का चयन किया था. एनपीसी का इस साल का वार्षिक सत्र इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें चीन सरकार में नेतृत्व में 10 साल में एक बार होने वाले बदलावों पर मुहर लगाई जानी है, जिसमें प्रधानमंत्री पद भी शामिल हैं, प्रधानमंत्री राज्य परिषद और केंद्रीय मंत्रिमंडल की अध्यक्षता करते हैं.

ये भी पढ़ें- US On Dialogue Between India And Pakistan : अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच 'रचनात्मक बातचीत' का समर्थन करता है : नेड प्राइस

मौजूदा प्रधानमंत्री ली केकियांग का कार्यकाल इस वर्ष के एनपीसी सत्र के साथ समाप्त होगा. ली कियांग के उनका उत्तराधिकारी चुने जाने की प्रबल संभावनाएं हैं, जो जिनपिंगके करीबी सहयोगी माने जाते हैं। एनपीसी शनिवार को उनके नाम पर मुहर लगा सकती है. नए नेतृत्व के सभी नामों को कुछ सप्ताह पहले जिनपिंगकी अध्यक्षता में हुई सीपीसी की बैठक में अनुमोदित किया गया था.

एनपीसी की मंजूरी एक औपचारिकता भर मानी जाती है. चीन के नए प्रधानमंत्री इस साल के वार्षिक एनपीसी सत्र के अंतिम दिन 13 मार्च को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

बीजिंग: चीन की संसद ने शुक्रवार को अभूतपूर्व रूप से राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किया. पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपनी कांग्रेस में 69 वर्षीय जिनपिंग को फिर से सीपीसी नेता के रूप में चुना था. सीपीसी की कांग्रेस की बैठक पांच साल में एक बार होती है.

इसी के साथ, जिनपिंग सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए पहले चीनी नेता बन गए हैं.. चीनी संसद ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ (एनपीसी) ने शुक्रवार को प्रत्याशित रूप से जिनपिंगके तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दी. एनपीसी को सीपीसी के फैसलों पर आंख मूंदकर मुहर लगाने के कारण अकसर 'रबर स्टांप पार्लियामेंट' कहा जाता है.

जिनपिंगके ताउम्र चीन पर हुकूमत करने की संभावना जताई जा रही है. वह पिछले साल अक्टूबर में सीपीसी की कांग्रेस के दौरान पार्टी के महासचिव चुने गए थे। इस दौरान, सीपीसी ने अपने सभी शीर्ष नीति निकायों के लिए नए नेतृत्व का चयन किया था. एनपीसी का इस साल का वार्षिक सत्र इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें चीन सरकार में नेतृत्व में 10 साल में एक बार होने वाले बदलावों पर मुहर लगाई जानी है, जिसमें प्रधानमंत्री पद भी शामिल हैं, प्रधानमंत्री राज्य परिषद और केंद्रीय मंत्रिमंडल की अध्यक्षता करते हैं.

ये भी पढ़ें- US On Dialogue Between India And Pakistan : अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच 'रचनात्मक बातचीत' का समर्थन करता है : नेड प्राइस

मौजूदा प्रधानमंत्री ली केकियांग का कार्यकाल इस वर्ष के एनपीसी सत्र के साथ समाप्त होगा. ली कियांग के उनका उत्तराधिकारी चुने जाने की प्रबल संभावनाएं हैं, जो जिनपिंगके करीबी सहयोगी माने जाते हैं। एनपीसी शनिवार को उनके नाम पर मुहर लगा सकती है. नए नेतृत्व के सभी नामों को कुछ सप्ताह पहले जिनपिंगकी अध्यक्षता में हुई सीपीसी की बैठक में अनुमोदित किया गया था.

एनपीसी की मंजूरी एक औपचारिकता भर मानी जाती है. चीन के नए प्रधानमंत्री इस साल के वार्षिक एनपीसी सत्र के अंतिम दिन 13 मार्च को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.