ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क: मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, 13 घायल, आरोपी का हुलिया जारी, आतंकी घटना नहीं - new york

न्यूयॉर्क में मंगलवार को एक मेट्रो स्टेशन पर गोली चलाई गई, जिसमें 13 लोग जख्मी हो गए. यह न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सबवे स्टेशन पर हुई.

ब्रुकलीन के मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी
ब्रुकलीन के मेट्रो स्टेशन में गोलीबारी
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 11:13 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) के ब्रुकलिन (Brooklyn) स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मारी गई, जबकि मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए. शहर के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी. इस घटना में 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई और विस्फोटक बरामद किया गया. कानून प्रवर्तक एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था. वहीं, सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि उन्हें स्टेशन में लोगों के गोलीबारी में या विस्फोट में घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पता चला है कि हमलावर ने उस समय गैस मास्क भी पहन रखा था. पुलिस मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाले रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है. ये एक आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश, अभी तक स्पष्ट नहीं है.

इस फायरिंग में 13 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. इस हमले को अमेरिकी समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे अंजाम दिया गया था. ये वो वक्त था जब मेट्रो में कई लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर भी भारी भीड़ रहती है. इस हमले में कितने आरोपी शामिल हैं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध मिले तो तुरंत संपर्क करें. शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि हमलावर ने पहले मेट्रो में धुंआ किया था और फिर फायरिंग शुरू की. ऐसे में किसी भी यात्री को भागने का मौका नहीं मिला और मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद न्यूयॉर्क की राज्यपाल ने पहला बयान जारी किया. उनकी तरफ से कहा गया कि हम न्यूयॉर्क पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. इस मामले की जांच जारी है.

वहीं, न्यूयार्क पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस गोलीबारी में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. NYC मेट्रो ट्रेनों में कोई ज्ञात विस्फोटक उपकरण नहीं है. अपराधी का ठिकाना स्पष्ट नहीं है. हरे रंग की कंस्ट्रक्शन-टाइप बनियान और ग्रे हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुआ है. न्यूयार्क पुलिस ने कहा कि यह घटना आतंकवादी घटना नहीं है. हम इसकी जांच आतंकी एंगल से नहीं करेंगे. हम इस विषय में आगे जांच कर रहे हैं.

(एजेंसी)

न्यूयॉर्क : अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) के ब्रुकलिन (Brooklyn) स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मारी गई, जबकि मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए. शहर के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी. इस घटना में 13 लोगों के घायल होने की खबर है.

न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई और विस्फोटक बरामद किया गया. कानून प्रवर्तक एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था. वहीं, सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि उन्हें स्टेशन में लोगों के गोलीबारी में या विस्फोट में घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पता चला है कि हमलावर ने उस समय गैस मास्क भी पहन रखा था. पुलिस मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाले रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है. ये एक आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश, अभी तक स्पष्ट नहीं है.

इस फायरिंग में 13 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. इस हमले को अमेरिकी समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे अंजाम दिया गया था. ये वो वक्त था जब मेट्रो में कई लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर भी भारी भीड़ रहती है. इस हमले में कितने आरोपी शामिल हैं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध मिले तो तुरंत संपर्क करें. शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि हमलावर ने पहले मेट्रो में धुंआ किया था और फिर फायरिंग शुरू की. ऐसे में किसी भी यात्री को भागने का मौका नहीं मिला और मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद न्यूयॉर्क की राज्यपाल ने पहला बयान जारी किया. उनकी तरफ से कहा गया कि हम न्यूयॉर्क पुलिस के साथ काम कर रहे हैं. इस मामले की जांच जारी है.

वहीं, न्यूयार्क पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस गोलीबारी में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. NYC मेट्रो ट्रेनों में कोई ज्ञात विस्फोटक उपकरण नहीं है. अपराधी का ठिकाना स्पष्ट नहीं है. हरे रंग की कंस्ट्रक्शन-टाइप बनियान और ग्रे हुड वाली स्वेटशर्ट पहने हुआ है. न्यूयार्क पुलिस ने कहा कि यह घटना आतंकवादी घटना नहीं है. हम इसकी जांच आतंकी एंगल से नहीं करेंगे. हम इस विषय में आगे जांच कर रहे हैं.

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 12, 2022, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.