किंशासा : मध्य कांगो में एक हीरे की खदान के ढह जाने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना मंगलवार देर रात हुई, अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. मारे गए सभी लोग हीरा खोदने वाले मजदूर हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कसाई प्रांतीय सरकार के आंतरिक मंत्री एलेन त्शिसुंगु नटुंबा ने मीडिया के सामने सांबा शहर में इस घटना के हताहत होने की पुष्टि की. छह शव निकाले जा चुके हैं और बचाव दल तलाश में जुटा है. मंत्री ने कहा, मारे गए सभी लोग भूमिगत कुओं में काम करने वाले, हीरा खोदने वाले मजदूर हैं. इस त्रासदी ने 15 से 18 मीटर की गहराई वाले 40 से अधिक कुओं को प्रभावित किया.
पढ़ें- कांगो: विद्रोहियों ने मार गिराया संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर, आठ लोगों की मौत
(आईएएनएस)