ETV Bharat / international

कांगो में हीरा खदान ढहने से 40 से अधिक की मौत

मध्य कांगो में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक हीरा खदान ढहने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई (Over 40 killed in diamond mine collapse in Congo). हादसा सांबा शहर में हुआ है. मारे गए सभी लोग हीरा खोदने वाले मजदूर हैं.

Over 40 killed in diamond mine collapse in Congo
कांगो में हीरा खदान ढहने से 40 से अधिक की मौत
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 11:44 AM IST

किंशासा : मध्य कांगो में एक हीरे की खदान के ढह जाने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना मंगलवार देर रात हुई, अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. मारे गए सभी लोग हीरा खोदने वाले मजदूर हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कसाई प्रांतीय सरकार के आंतरिक मंत्री एलेन त्शिसुंगु नटुंबा ने मीडिया के सामने सांबा शहर में इस घटना के हताहत होने की पुष्टि की. छह शव निकाले जा चुके हैं और बचाव दल तलाश में जुटा है. मंत्री ने कहा, मारे गए सभी लोग भूमिगत कुओं में काम करने वाले, हीरा खोदने वाले मजदूर हैं. इस त्रासदी ने 15 से 18 मीटर की गहराई वाले 40 से अधिक कुओं को प्रभावित किया.

किंशासा : मध्य कांगो में एक हीरे की खदान के ढह जाने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना मंगलवार देर रात हुई, अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. मारे गए सभी लोग हीरा खोदने वाले मजदूर हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कसाई प्रांतीय सरकार के आंतरिक मंत्री एलेन त्शिसुंगु नटुंबा ने मीडिया के सामने सांबा शहर में इस घटना के हताहत होने की पुष्टि की. छह शव निकाले जा चुके हैं और बचाव दल तलाश में जुटा है. मंत्री ने कहा, मारे गए सभी लोग भूमिगत कुओं में काम करने वाले, हीरा खोदने वाले मजदूर हैं. इस त्रासदी ने 15 से 18 मीटर की गहराई वाले 40 से अधिक कुओं को प्रभावित किया.

पढ़ें- कांगो: विद्रोहियों ने मार गिराया संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर, आठ लोगों की मौत

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.