ETV Bharat / international

संसदीय वोटिंग से पहले इराक में रॉकेट से हमला, 10 घायल - संसद इराक हमला

इराक में संसदीय वोटिंग से पहले रॉकेट से हमला किया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 लोग घायल हुए. संसद पर नौ रॉकेट दागे गये. ऐसा पहली बार नहीं है कि इराकी संसद को निशाना बनाया गया है.

iraq attack
इराक संसद पर हमला
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:45 PM IST

बगदाद : इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले पूरी तरह से किले में तब्दील किये गये 'ग्रीन जोन' के भीतर गुरुवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गये. इराकी सेना ने यह जानकारी दी है. रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में विलम्ब हुआ. इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन बाधित रहा है और राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

  • Iraq rocket attack wounds 10 ahead of parliament vote, reports AFP News Agency citing security source

    — ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद का सत्र आज उत्तरार्द्ध में आयोजित होना है. अधिकारियों ने विस्तृत ब्योरा दिये बिना बताया कि कम से कम पांच लोग हमले में घायल हुए हैं, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं. अपराधियों का तत्काल पता नहीं चल सका है. ये रॉकेट हमले कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क के बाद किये गये हैं और समझा जाता है कि यह निर्धारित सत्र को बाधित करने लिए किया गया है.

इराकी कानून के तहत, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित व्यक्ति के वास्ते मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होगा. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि इराकी संसद को निशाना बनाया गया है.

बगदाद : इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले पूरी तरह से किले में तब्दील किये गये 'ग्रीन जोन' के भीतर गुरुवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गये. इराकी सेना ने यह जानकारी दी है. रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में विलम्ब हुआ. इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन बाधित रहा है और राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

  • Iraq rocket attack wounds 10 ahead of parliament vote, reports AFP News Agency citing security source

    — ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद का सत्र आज उत्तरार्द्ध में आयोजित होना है. अधिकारियों ने विस्तृत ब्योरा दिये बिना बताया कि कम से कम पांच लोग हमले में घायल हुए हैं, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं. अपराधियों का तत्काल पता नहीं चल सका है. ये रॉकेट हमले कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क के बाद किये गये हैं और समझा जाता है कि यह निर्धारित सत्र को बाधित करने लिए किया गया है.

इराकी कानून के तहत, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित व्यक्ति के वास्ते मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होगा. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि इराकी संसद को निशाना बनाया गया है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.