ETV Bharat / international

सूडान की फैक्ट्री में आग : 23 मृतकों में 18 भारतीय, 16 लापता - विदेश मंत्री एस जयशंकर

सूडान की राजधानी में मंगलवार को एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें 18 भारतीयों की मरने की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है. वहीं 16 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
सूडान की फैक्ट्री में आग
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 7:00 PM IST

खार्तूम : सूडान की राजधानी में मंगलवार को एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए. इस विस्फाट में 18 भारतीयों की मरने की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है. वहीं 16 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक सिरेमिक कारखाने 'सालूमि' में एक बड़े विस्फोट की दुखद खबर मिली है. इस घटना से गहरा दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने भी अपनी जान गंवाई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

etv bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट की

जयशंकर ने भारतीयों के लिए 24 घंटे के आपतकालीन नंबर जारी होने की भी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे हैं. 24 घंटे का आपतकालीन हॉटलाइन नंबर +249-921917471 दूतावास द्वारा जारी किया गया है. दूतावास सोशल मीडिया पर भी अपडेट्स शेयर कर रहा है। हम कामगारों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

सूडान की फैक्ट्री में आग...

पीड़ितों की सूची जारी की गई है-

etv bharat
पीड़ित भारतीयों का नाम

दरअसल स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया.

etv bharat
लापता लोगों का नाम

इसे भी पढ़ें- गूगल की मूल कंपनी Alphabet के CEO बने सुंदर पिचाई

सूडानी कैबिनेट ने एक बयान जारी करके कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इसमें कहा गया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि गैस टैंकर में विस्फोट से वहां आग लग गई.

पुलिस अधिकारी मोहम्मद अल-खतीम हसन ने कहा कि एक 'तकनीकी गलती' हुई, जब ईंधन ट्रक से माल उतारा जा रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज में विस्फोट का एक गोला आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिससे श्रमिक छटपटा रहे थे.

खार्तूम : सूडान की राजधानी में मंगलवार को एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए. इस विस्फाट में 18 भारतीयों की मरने की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने की है. वहीं 16 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक सिरेमिक कारखाने 'सालूमि' में एक बड़े विस्फोट की दुखद खबर मिली है. इस घटना से गहरा दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने भी अपनी जान गंवाई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

etv bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट की

जयशंकर ने भारतीयों के लिए 24 घंटे के आपतकालीन नंबर जारी होने की भी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे हैं. 24 घंटे का आपतकालीन हॉटलाइन नंबर +249-921917471 दूतावास द्वारा जारी किया गया है. दूतावास सोशल मीडिया पर भी अपडेट्स शेयर कर रहा है। हम कामगारों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

सूडान की फैक्ट्री में आग...

पीड़ितों की सूची जारी की गई है-

etv bharat
पीड़ित भारतीयों का नाम

दरअसल स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया.

etv bharat
लापता लोगों का नाम

इसे भी पढ़ें- गूगल की मूल कंपनी Alphabet के CEO बने सुंदर पिचाई

सूडानी कैबिनेट ने एक बयान जारी करके कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

इसमें कहा गया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि गैस टैंकर में विस्फोट से वहां आग लग गई.

पुलिस अधिकारी मोहम्मद अल-खतीम हसन ने कहा कि एक 'तकनीकी गलती' हुई, जब ईंधन ट्रक से माल उतारा जा रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज में विस्फोट का एक गोला आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिससे श्रमिक छटपटा रहे थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.KHARTOUM FGN3
SUDAN-FIRE-INDIANS
Indians among 23 killed in factory fire in Sudan
         Khartoum, Dec 4 (PTI) Several Indians were among the 23 people killed and over 130 injured in an LPG tanker blast in a ceramic factory in Sudan, according to the Indian mission here.
         The Indian Embassy in Sudan reported about the Indians killed in the incident that happened on Tuesday, without mentioning the number of casualties.
         "So far reports suggest that there are several casualties and injuries including among Indian workers," it said in a statement on its website on Tuesday.
         It said that over 50 Indian workers are reportedly working in the factory.
         An AFP report quoted the Sudanese government saying that 23 people were killed and more than 130 injured in the incident, which, according to preliminary reports, indicate that necessary safety equipment was missing at the site.
         "There were also inflammable materials improperly stored, which led to the spread of the fire," the government said, adding that an investigation has been launched. PTI AKJ
RS
12041009
NNNN
Last Updated : Dec 4, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.