ETV Bharat / international

इमरान खान का मार्च उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ - पाकिस्तान राजनीति

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मंगलवार को मार्च उसी जगह से शुरू होगा जहां उनपर हमला किया गया था. पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था.

Imran Khan will start the march from where the attack happened in pakistan
इमरान खान का मार्च कल उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:12 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था. खान ने कहा कि वह 'गुलाम का जीवन जीने के बजाय मौत' पसंद करते हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी की गई थी.

उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. खान ने कहा, 'हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे.' खान बाद में यहां स्थित अपने जमां पार्क आवास पहुंचे.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए खान को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह लाहौर शहर स्थित अपने निजी आवास चले गए. शौकत खानम अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'इमरान खान को रविवार को छुट्टी दे दी गई. वह लाहौर स्थित अपने जमां पार्क आवास चले गए, जहां शौकत खानम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ फैसल सुल्तान की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा. डॉ सुल्तान भी रविवार को खान के साथ उनके आवास पर गए.'

उन्होंने कहा कि खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है. खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं. उस समय खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.

खान पर हमले के दौरान गोली लगने से पीटीआई कार्यकर्ता मोअज्जम गोंडल की मौत हो गई थी। हमले के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने कहा, 'मैं यहां से (लाहौर में) मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिन के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा जो गति पर निर्भर करेगा.' पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा, तो वह इसमें शामिल होंगे और खुद इसका नेतृत्व करेंगे.

परोक्ष तौर पर देश के सैन्य प्रतिष्ठान की ओर इशारा करते हुए खान ने कहा, 'वे (सैन्य प्रतिष्ठान) हमारे बीच भय पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं ... हम अपने रुख से नहीं हटेंगे और वास्तविक आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार हैं। मैं गुलाम की जिंदगी जीने के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा.'

हमले के एक दिन बाद, खान ने आरोप लगाया था कि हमले के पीछे तीन लोगों - प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर - का हाथ था. पाकिस्तान की सेना ने खान के आरोपों को निराधार और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए खारिज कर दिया है. इस सवाल पर कि क्या 'कुछ लोग' कानून से ऊपर हैं, पीटीआई अध्यक्ष खान ने कहा, ‘मुझे अपने कंटेनर पर गोलीबारी की घटना पर प्राथमिकी दर्ज कराने में दिक्कत हो रही है.

पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी मेरी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है. यदि मैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते मुझ पर हुए हमले का मामला दर्ज नहीं करा सकता, तो सोचिए आम आदमी का क्या होगा.' उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले की पारदर्शी जांच चाहता हूं. पहले उन्होंने मुझे ईशनिंदा करने वाला करार दिया और फिर मुझे पंजाब के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर की तरह खत्म करने की कोशिश की.'

खान ने आरोप लगाया, ‘संदिग्ध का इकबालिया बयान दर्ज किया गया और अपराध को छुपाने के लिए (मीडिया को) जारी किया गया. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक ने झूठ बोला कि संदिग्ध का वीडियो रिकॉर्ड हैक किया गया था. वास्तव में, वे (पुलिस अधिकारी) प्राथमिकी पंजीकरण करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें (सैन्य प्रतिष्ठान) से आदेश मिले हैं.'

प्रधानमंत्री शहबाज ने शनिवार को लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत में सत्ता में है और प्रांतीय सरकार को बताना चाहिए कि हत्या के प्रयास की प्राथमिकी अब तक दर्ज क्यों नहीं की गई. खान ने अपने ऊपर हुए हमले, वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या, पीटीआई सीनेटर आजम स्वाति को प्रताड़ित करने और अश्लील वीडियो प्रसारित करने और पीटीआई सरकार गिराने की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की भी मांग की.

उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि अगर आईएसआई का कोई अधिकारी इस तरह के गंदे कृत्यों में शामिल है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है। मुझे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार) के बयान पर आश्चर्य है कि संस्थान अपने अधिकारियों के साथ खड़ा है, जिसमें मुझ पर हमले में शामिल अधिकारी भी शामिल है.'

खान ने डीजी आईएसपीआर से सवाल किया कि अगर सेना के अधिकारी कोई गलती नहीं करते हैं तो ‘कोर्ट मार्शल’ की आवश्यकता क्यों है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर ध्यान देने का भी आग्रह किया क्योंकि देश न्याय के लिए उनकी ओर देख रहा है. खान पर हमले के बाद, पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक फैसल शाहकर ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि उनके लिए व्यक्तिगत कारणों के चलते 'वर्तमान पद पर बने रहना' संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- इमरान फिर शुरू करेंगे मार्च : पाक सेना पर उठाए सवाल, कहा-मैं एफआईआर भी दर्ज नहीं करा सकता

इस बीच, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) पार्टी के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में खान पर हमले पर संदेह व्यक्त किया. उन्होंने खान की चोटों को लेकर भ्रम की स्थिति पर सवाल उठाया कि क्या उन्हें एक ही गोली लगी है या दो से अधिक और एक पैर पर लगी है या दोनों पर.

उन्होंने यह भी दलील दी कि खान आश्चर्यजनक रूप से पास के अस्पताल के बजाय लाहौर गए. खान इस साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधानमंत्री पद से हट गए थे. वह पाकिस्तान में नये आम चुनाव की मांग कर रहे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार अभी चुनाव कराने का विरोध कर रही है. वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होगा.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था. खान ने कहा कि वह 'गुलाम का जीवन जीने के बजाय मौत' पसंद करते हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी की गई थी.

उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. खान ने कहा, 'हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे.' खान बाद में यहां स्थित अपने जमां पार्क आवास पहुंचे.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए खान को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह लाहौर शहर स्थित अपने निजी आवास चले गए. शौकत खानम अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'इमरान खान को रविवार को छुट्टी दे दी गई. वह लाहौर स्थित अपने जमां पार्क आवास चले गए, जहां शौकत खानम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ फैसल सुल्तान की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा. डॉ सुल्तान भी रविवार को खान के साथ उनके आवास पर गए.'

उन्होंने कहा कि खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है. खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं. उस समय खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.

खान पर हमले के दौरान गोली लगने से पीटीआई कार्यकर्ता मोअज्जम गोंडल की मौत हो गई थी। हमले के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने कहा, 'मैं यहां से (लाहौर में) मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिन के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा जो गति पर निर्भर करेगा.' पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा, तो वह इसमें शामिल होंगे और खुद इसका नेतृत्व करेंगे.

परोक्ष तौर पर देश के सैन्य प्रतिष्ठान की ओर इशारा करते हुए खान ने कहा, 'वे (सैन्य प्रतिष्ठान) हमारे बीच भय पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं ... हम अपने रुख से नहीं हटेंगे और वास्तविक आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार हैं। मैं गुलाम की जिंदगी जीने के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा.'

हमले के एक दिन बाद, खान ने आरोप लगाया था कि हमले के पीछे तीन लोगों - प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर - का हाथ था. पाकिस्तान की सेना ने खान के आरोपों को निराधार और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए खारिज कर दिया है. इस सवाल पर कि क्या 'कुछ लोग' कानून से ऊपर हैं, पीटीआई अध्यक्ष खान ने कहा, ‘मुझे अपने कंटेनर पर गोलीबारी की घटना पर प्राथमिकी दर्ज कराने में दिक्कत हो रही है.

पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी मेरी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है. यदि मैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते मुझ पर हुए हमले का मामला दर्ज नहीं करा सकता, तो सोचिए आम आदमी का क्या होगा.' उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले की पारदर्शी जांच चाहता हूं. पहले उन्होंने मुझे ईशनिंदा करने वाला करार दिया और फिर मुझे पंजाब के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर की तरह खत्म करने की कोशिश की.'

खान ने आरोप लगाया, ‘संदिग्ध का इकबालिया बयान दर्ज किया गया और अपराध को छुपाने के लिए (मीडिया को) जारी किया गया. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक ने झूठ बोला कि संदिग्ध का वीडियो रिकॉर्ड हैक किया गया था. वास्तव में, वे (पुलिस अधिकारी) प्राथमिकी पंजीकरण करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें (सैन्य प्रतिष्ठान) से आदेश मिले हैं.'

प्रधानमंत्री शहबाज ने शनिवार को लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत में सत्ता में है और प्रांतीय सरकार को बताना चाहिए कि हत्या के प्रयास की प्राथमिकी अब तक दर्ज क्यों नहीं की गई. खान ने अपने ऊपर हुए हमले, वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या, पीटीआई सीनेटर आजम स्वाति को प्रताड़ित करने और अश्लील वीडियो प्रसारित करने और पीटीआई सरकार गिराने की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की भी मांग की.

उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि अगर आईएसआई का कोई अधिकारी इस तरह के गंदे कृत्यों में शामिल है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है। मुझे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार) के बयान पर आश्चर्य है कि संस्थान अपने अधिकारियों के साथ खड़ा है, जिसमें मुझ पर हमले में शामिल अधिकारी भी शामिल है.'

खान ने डीजी आईएसपीआर से सवाल किया कि अगर सेना के अधिकारी कोई गलती नहीं करते हैं तो ‘कोर्ट मार्शल’ की आवश्यकता क्यों है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर ध्यान देने का भी आग्रह किया क्योंकि देश न्याय के लिए उनकी ओर देख रहा है. खान पर हमले के बाद, पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक फैसल शाहकर ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि उनके लिए व्यक्तिगत कारणों के चलते 'वर्तमान पद पर बने रहना' संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- इमरान फिर शुरू करेंगे मार्च : पाक सेना पर उठाए सवाल, कहा-मैं एफआईआर भी दर्ज नहीं करा सकता

इस बीच, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) पार्टी के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में खान पर हमले पर संदेह व्यक्त किया. उन्होंने खान की चोटों को लेकर भ्रम की स्थिति पर सवाल उठाया कि क्या उन्हें एक ही गोली लगी है या दो से अधिक और एक पैर पर लगी है या दोनों पर.

उन्होंने यह भी दलील दी कि खान आश्चर्यजनक रूप से पास के अस्पताल के बजाय लाहौर गए. खान इस साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधानमंत्री पद से हट गए थे. वह पाकिस्तान में नये आम चुनाव की मांग कर रहे हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार अभी चुनाव कराने का विरोध कर रही है. वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.