न्यूयॉर्क : कोलोराडो के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान, उससे जुड़े दो वकीलों और मुट्ठीभर रूढ़िवादी मीडिया संगठनों के खिलाफ एक चुनाव प्रणाली कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज करने से इनकार कर दिया. जिला न्यायाधीश मैरी एवरी मूसा ने 136 पन्नों के अपने फैसले में एरिक कूमर द्वारा दायर मुकदमे को खारिज करने के लिए प्रतिवादियों की ओर से दिए गए विभिन्न तर्कों को ठुकरा दिया.
कूमर ने आरोप लगाया है कि उन पर न सिर्फ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के पक्ष में मोड़ने की कोशिश करने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.
(पीटीआई-भाषा)