ETV Bharat / international

Nikki Haley Slams Biden : बाइडेन बेहद समाजवादी राष्ट्रपति हैं : निक्की हैली - Nikki Haley

बाइडेन के 69 खरब का बजट पेश करने के बाद हैली ने कहा कि हमें लोगों को कल्याण की राह से काम की राह पर ले जाना चाहिए, लेकिन जो बाइडेन काम किए जाने की जरूरत के बिना ही लोगों का कल्याण करने पर जोर दे रहे हैं.

Nikki Haley Slams Biden
निक्की हैली
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 11:03 AM IST

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हैली ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के वार्षिक बजट संबंधी प्रस्तावों को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधा. हैली ने कहा कि ये बजट प्रस्ताव समाजवादी प्रवृत्ति का है, जो 'अमेरिका के लिए विनाशकारी' है. बाइडेन के 69 खरब का बजट पेश करने के बाद हैली ने कहा कि हमें लोगों को कल्याण की राह से काम की राह पर ले जाना चाहिए, लेकिन जो बाइडेन काम किए जाने की जरूरत के बिना ही लोगों का कल्याण करने पर जोर दे रहे हैं.

पढ़ें : US On Dialogue Between India And Pakistan : अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच 'रचनात्मक बातचीत' का समर्थन करता है : नेड प्राइस

बाइडेन ने अपने वार्षिक बजट में समाज कल्याण के कई उपाय पेश किए हैं और अमीरों पर कर बढ़ाए हैं. 'फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में हैली ने कहा कि मुझे लगता है कि बाइडेन बेहद समाजवादी राष्ट्रपति हैं. वह हर किसी व्यक्ति का पैसा खर्च करने में यकीन करते हैं. हर बात के लिए उनका जवाब कर में वृद्धि करना है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है. हम पर 310 खरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज है. हम ब्याज के भुगतान के लिए पैसे उधार ले रहे हैं. यह टिकाऊ समाधान नहीं है. वाशिंगटन डीसी में खर्च की समस्या है, जिसे हमें समाप्त करने की जरूरत है.

पढ़ें : Presidential election in Nepal: नेपाल में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

हैली ने कहा कि बाइडेन को सबसे पहले यह कहना चाहिए था कि हम कोविड-19 (वैश्विक महामारी) से निपटने के लिए आवंटित 500 अरब अमेरिकी डॉलर की उस धनराशि को वापस लेने जा रहे हैं, जो खर्च नहीं हुई. उन्होंने कहा कि दूसरी बात जो उन्हें कहनी चाहिए थी, वह यह कि आईआरएस (आंतरिक राजस्व सेवा) एजेंट निर्दोष अमेरिकियों के पीछे पड़ने के बजाय 100 अरब डॉलर के कोविड घोटाले की तह में जाएं और दोषियों का पता लगाएं.

पढ़ें : US Ambassador To India: सीनेट समिति ने भारत में यूएस राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नामांकन के पक्ष में दिया वोट

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की भारतीय मूल की राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हैली ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के वार्षिक बजट संबंधी प्रस्तावों को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधा. हैली ने कहा कि ये बजट प्रस्ताव समाजवादी प्रवृत्ति का है, जो 'अमेरिका के लिए विनाशकारी' है. बाइडेन के 69 खरब का बजट पेश करने के बाद हैली ने कहा कि हमें लोगों को कल्याण की राह से काम की राह पर ले जाना चाहिए, लेकिन जो बाइडेन काम किए जाने की जरूरत के बिना ही लोगों का कल्याण करने पर जोर दे रहे हैं.

पढ़ें : US On Dialogue Between India And Pakistan : अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच 'रचनात्मक बातचीत' का समर्थन करता है : नेड प्राइस

बाइडेन ने अपने वार्षिक बजट में समाज कल्याण के कई उपाय पेश किए हैं और अमीरों पर कर बढ़ाए हैं. 'फॉक्स न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में हैली ने कहा कि मुझे लगता है कि बाइडेन बेहद समाजवादी राष्ट्रपति हैं. वह हर किसी व्यक्ति का पैसा खर्च करने में यकीन करते हैं. हर बात के लिए उनका जवाब कर में वृद्धि करना है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है. हम पर 310 खरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज है. हम ब्याज के भुगतान के लिए पैसे उधार ले रहे हैं. यह टिकाऊ समाधान नहीं है. वाशिंगटन डीसी में खर्च की समस्या है, जिसे हमें समाप्त करने की जरूरत है.

पढ़ें : Presidential election in Nepal: नेपाल में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

हैली ने कहा कि बाइडेन को सबसे पहले यह कहना चाहिए था कि हम कोविड-19 (वैश्विक महामारी) से निपटने के लिए आवंटित 500 अरब अमेरिकी डॉलर की उस धनराशि को वापस लेने जा रहे हैं, जो खर्च नहीं हुई. उन्होंने कहा कि दूसरी बात जो उन्हें कहनी चाहिए थी, वह यह कि आईआरएस (आंतरिक राजस्व सेवा) एजेंट निर्दोष अमेरिकियों के पीछे पड़ने के बजाय 100 अरब डॉलर के कोविड घोटाले की तह में जाएं और दोषियों का पता लगाएं.

पढ़ें : US Ambassador To India: सीनेट समिति ने भारत में यूएस राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नामांकन के पक्ष में दिया वोट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.