ETV Bharat / international

अमेरिका : पुलिस गोलीबारी में मारे गए अश्वेत जेयलैंड वॉकर के पास नहीं था कोई हथियार - Black Jayland Walker killed in police shooting

अमेरिका के एक्रोन शहर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए एक अश्वेत व्यक्ति के मामले में जारी किए गए वीडियो में पुलिस के द्वारा गोलियां चलाए जाने की पुष्टि हुई है, जबकि उस समय वह निहत्था था. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

America police
अमेरिका की पुलिस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:53 AM IST

एक्रोन (अमेरिका) : अमेरिका के आहायो में एक्रोन शहर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए अश्वेत जेयलैंड वॉकर की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एक्रोन पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो के अनुसार वॉकर पर जब पीछा करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाई तब वह निहत्था था, जबकि अधिकारियों को ऐसा लगा कि उसने वाहन में से गोली चलाई थी और वह फिर से गोली चलाने वाला है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक्रोन पुलिस ने रविवार को जेयलैंड वॉकर की मौत से जुड़ा वीडियो जारी किया. मेयर ने इस गोलीबारी को 'हृदयविदारक' करार देते हुए समुदाय से शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की. गोलीबारी में शामिल आठ अधिकारियों ने कितनी गोलियां चलाईं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वॉकर के शरीर पर 60 से अधिक जख्म के निशान थे.

वॉकर के परिवार के वकील ने बताया कि जेयलैंड वॉकर के जमीन पर होने के बावजूद अधिकारियों ने उस पर गोलियां चलाईं. वीडियो जारी होने के बाद नाराज लोगों ने पूरे शहर में मार्च किया और एक्रोन न्याय केंद्र के सामने जमा हो गए. 'नेशनल असोसियेशन फॉर दी एडवान्स्मेन्ट ऑफ कलर्ड पीपल' (एनएएसीपी) के अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने एक बयान में कहा कि वॉकर की मौत एक हत्या थी. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

वहीं, एक्रोन के पुलिस प्रमुख स्टीव मेयलेट ने कहा कि अधिकारियों ने सोमवार को कुछ कथित उल्लंघनों के कारण वॉकर की कार रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसी समय कार में से गोली चलने की आवाज आई और परिवहन विभाग के कैमरे के वाहन से निकलने वाली रोशनी भी कैद हुई है. इससे मामला पलट गया और 'नियमित यातायात जांच, जन सुरक्षा के मुद्दे में बदल गई.'

पुलिस ने बताया कि इसके कुछ मिनट बाद कार की रफ्तार कम हुई और वॉकर कार से निकलकर भागने लगा. कार में से हैंडगन, मैगजीन, शादी की एक अंगूठी मिली और एक संदिग्ध हथियार मिला, जिससे अधिकारियों ने अंदाजा लगाया कि शायद इसी से वॉकर ने गोली चलाई थी. इसके बाद उन्होंने वॉकर का पीछा किया और वे एक पॉर्किंग में पहुंच गए, जहां कई बार गोलियां चलाई गईं.

स्टीव मेयलेट ने बताया मौके से तीन तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वॉकर बैठते हुए, अधिकारी की तरह मुड़ते नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, 'हर अधिकारी को यही लगा कि वॉकर गोली चलाने वाला है.' मेयलेट ने कहा कि किसी पर भी गोली चलाने वाले अधिकारी को इस बात का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए कि 'उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्हें यह स्पष्ट करने में सक्षम होना चाहिए कि वे किन विशिष्ट खतरों का सामना कर रहे थे... उनकी जवाबदेही तय किए जाने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि जब तक ये अधिकारी अपना बयान नहीं दे देते, तब तक वह मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे. मेयलेट ने कहा कि सभी अधिकारी जांच में 'पूरी तरह से सहयोग' कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कोपेनहेगन के मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत नाजुक

(पीटीआई-भाषा)

एक्रोन (अमेरिका) : अमेरिका के आहायो में एक्रोन शहर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए अश्वेत जेयलैंड वॉकर की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एक्रोन पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो के अनुसार वॉकर पर जब पीछा करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाई तब वह निहत्था था, जबकि अधिकारियों को ऐसा लगा कि उसने वाहन में से गोली चलाई थी और वह फिर से गोली चलाने वाला है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक्रोन पुलिस ने रविवार को जेयलैंड वॉकर की मौत से जुड़ा वीडियो जारी किया. मेयर ने इस गोलीबारी को 'हृदयविदारक' करार देते हुए समुदाय से शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की. गोलीबारी में शामिल आठ अधिकारियों ने कितनी गोलियां चलाईं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वॉकर के शरीर पर 60 से अधिक जख्म के निशान थे.

वॉकर के परिवार के वकील ने बताया कि जेयलैंड वॉकर के जमीन पर होने के बावजूद अधिकारियों ने उस पर गोलियां चलाईं. वीडियो जारी होने के बाद नाराज लोगों ने पूरे शहर में मार्च किया और एक्रोन न्याय केंद्र के सामने जमा हो गए. 'नेशनल असोसियेशन फॉर दी एडवान्स्मेन्ट ऑफ कलर्ड पीपल' (एनएएसीपी) के अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने एक बयान में कहा कि वॉकर की मौत एक हत्या थी. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

वहीं, एक्रोन के पुलिस प्रमुख स्टीव मेयलेट ने कहा कि अधिकारियों ने सोमवार को कुछ कथित उल्लंघनों के कारण वॉकर की कार रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसी समय कार में से गोली चलने की आवाज आई और परिवहन विभाग के कैमरे के वाहन से निकलने वाली रोशनी भी कैद हुई है. इससे मामला पलट गया और 'नियमित यातायात जांच, जन सुरक्षा के मुद्दे में बदल गई.'

पुलिस ने बताया कि इसके कुछ मिनट बाद कार की रफ्तार कम हुई और वॉकर कार से निकलकर भागने लगा. कार में से हैंडगन, मैगजीन, शादी की एक अंगूठी मिली और एक संदिग्ध हथियार मिला, जिससे अधिकारियों ने अंदाजा लगाया कि शायद इसी से वॉकर ने गोली चलाई थी. इसके बाद उन्होंने वॉकर का पीछा किया और वे एक पॉर्किंग में पहुंच गए, जहां कई बार गोलियां चलाई गईं.

स्टीव मेयलेट ने बताया मौके से तीन तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वॉकर बैठते हुए, अधिकारी की तरह मुड़ते नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, 'हर अधिकारी को यही लगा कि वॉकर गोली चलाने वाला है.' मेयलेट ने कहा कि किसी पर भी गोली चलाने वाले अधिकारी को इस बात का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए कि 'उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्हें यह स्पष्ट करने में सक्षम होना चाहिए कि वे किन विशिष्ट खतरों का सामना कर रहे थे... उनकी जवाबदेही तय किए जाने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि जब तक ये अधिकारी अपना बयान नहीं दे देते, तब तक वह मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे. मेयलेट ने कहा कि सभी अधिकारी जांच में 'पूरी तरह से सहयोग' कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कोपेनहेगन के मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत नाजुक

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.