क्रास्नोयार्स्क: रूस की सेना भी अब साइबेरिया और रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले जंगल की आग को बुझाने के प्रयास में शामिल हो गई है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आदेश के बाद पानी ले जाने वाले सैन्य परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के काम में इस्तेमील किया जा रहा है.
बता दें कि आग बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल के आकार के बराबर फैल गई है. आग के कारण तक रूस के पूर्व के आधे हिस्से में धुएं का ढेर लगा है और यह धुआं मंगोलिया में पार कर गया है.
फिलहाल आग से किसी के घायल होने या किसी को बचाए जाने की सूचना नहीं मिली है.
मॉस्को में एक समाचार सम्मेलन के बाद बोलते हुए, ग्रीनपीस के प्रतिनिधि मिखाइल क्रेइंडलिन ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस में ऐसी तबाही हुई है.
इससे पहले भी इसी साल इस साल आग का धुआं शहरों तक पहुंच गया था, इसी वजह से आग की खबर पर इतना अधिक ध्यान दिया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तर-पूर्वी इटली में तूफान ने मचाई तबाही, देखें वीडियो
रूस की एजेंसी अवियलसुखराना ने बुधवार को कहा कि आग लगभग 28,000 वर्ग किलोमीटर (मील) के इलाके में फैली है जहां पहुंचना काफी मुश्किल है.
कुछ इलाकों में आग नहीं बुझाई गई जा सकी है क्योंकी वहां कोई आबादी नहीं थी और आपतकाल टीम के सदस्यों की जान जोखिम में पड़ सकती थी.