ETV Bharat / international

चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर - भारत चीन लेटेस्ट न्यूज

चीन के खिलाफ भारत का समर्थन बढ़ता जा रहा है. हांगकांग और ताइवान के आम नागरिकों के बीच भारतीयों को सहानुभूति मिल रही है. यहां की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इसमें चीन पर निशाना साधा गया है. इसमें दिखाया गया है कि भगवान राम चीनी ड्रैगन पर तीर से निशाना साध रहे हैं. आपको बता दें कि हांगकांग और ताइवान दोनों को चीन अपना हिस्सा मानता है. विस्तार से जानें पूरी खबर.

hongkong-and-taiwan-supports-india
ताइवान में वायरल हुई ये तस्वीर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:56 AM IST

हैदराबाद : भारत-चीन तनाव के बीच ताइवान और हांगकांग के आम नागरिक खुलकर भारत के समर्थन में आने लगे हैं. चीन इन दोनों क्षेत्रों को अपना हिस्सा मानता है.

हांगकांग में सोशल मीडिया पर एक चित्र वायरल हो रहा है. इसमें भगवान राम को तीर चलाते हुए दिखाया गया है. तीर का निशाना चीनी ड्रैगन की ओर है. इसमें लिखा हुआ है, 'हम जीतेंगे, हम मारेंगे.'

इस चित्र को ताइवान न्यूज ने प्रमुखता से छापा है. बुधवार को इसे फोटो ऑफ द डे बताया गया है.

इसके बाद ट्वीटर पर भी यह तस्वीर ट्रेंड करने लगा.

आपको बता दें कि हांगकांग ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा था. 1997 में चीन ने इसे हासिल किया. चीन ने भरोसा दिया था कि वह एक देश, दो व्यवस्था के तहत शासन करेगा. लेकिन हाल ही में चीन ने अपनी नीति बदल दी. बहुत सारे ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिसका हांगकांग वासी लगातार विरोध कर रहे हैं.

ताइवान और चीन के बीच बहुत पहले से तनातनी चला आ रहा है. ताइवान और अमेरिका की नजदीकी से चीन परेशान है.

हैदराबाद : भारत-चीन तनाव के बीच ताइवान और हांगकांग के आम नागरिक खुलकर भारत के समर्थन में आने लगे हैं. चीन इन दोनों क्षेत्रों को अपना हिस्सा मानता है.

हांगकांग में सोशल मीडिया पर एक चित्र वायरल हो रहा है. इसमें भगवान राम को तीर चलाते हुए दिखाया गया है. तीर का निशाना चीनी ड्रैगन की ओर है. इसमें लिखा हुआ है, 'हम जीतेंगे, हम मारेंगे.'

इस चित्र को ताइवान न्यूज ने प्रमुखता से छापा है. बुधवार को इसे फोटो ऑफ द डे बताया गया है.

इसके बाद ट्वीटर पर भी यह तस्वीर ट्रेंड करने लगा.

आपको बता दें कि हांगकांग ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा था. 1997 में चीन ने इसे हासिल किया. चीन ने भरोसा दिया था कि वह एक देश, दो व्यवस्था के तहत शासन करेगा. लेकिन हाल ही में चीन ने अपनी नीति बदल दी. बहुत सारे ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिसका हांगकांग वासी लगातार विरोध कर रहे हैं.

ताइवान और चीन के बीच बहुत पहले से तनातनी चला आ रहा है. ताइवान और अमेरिका की नजदीकी से चीन परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.