इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मलेशिया जाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को मलेशिया की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले खान ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर लिया गया.
पुलवामा हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें पिछले साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने कराया था. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी.
इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया.
पढ़ें : अखबार पढ़ना, टीवी पर चैट शो देखना बंद कर दिया है : इमरान खान
पाक ने हवाई क्षेत्र की अनुमति से किया इनकार
इसके बाद कई अवसरों पर पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति, पीएम सहित भारतीय नेताओं को विदेश यात्रा के दौरान अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी.
भारत ने आइसीएओ में उठाया मुद्दा
वहीं पिछले साल अक्टूबर की बात करें तो पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विशेष उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ही भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) में इस मुद्दे को भी उठाया था.
उक्त घटनाओं से साफ होता है कि भारत और पाकिस्तान में तनाव का मात्र एक कारण नहीं रहा है. कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर दोनों देशों के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा पाक से संचालित होती आतंकी गतिविधियां भी इसका सबसे बड़ा कारण रही हैं.